
After Amitabh Bachchan Singer Adnan Sami Twitter Account Hacked
बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक एक्टर Amitabh Bachchan के बाद अब सिंगर Adnan Sami का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो किया गया। खबरों के मुताबिक ये वहीं हैकर्स हैं जिन्होंने पिछले दिन अमिताभ का ट्विटर हैक किया था। यह लोग अपना नाम टर्किश हैकर ग्रुप 'अयिल्दिज टिम' बता रहे हैं।
इन्हीं लोगों ने इस सोमवार को अभिनेता अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक किया था। बिग बी के अकाउंट की तरह ही सिंगर अदनान सामी के ट्विटर को भी कुछ उसी स्टाइल में हैक किया गया है।
पहले हैकर ग्रुप ने अदनान सामी के ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री Imran Khan की प्रोफाइल फोटो लगाई। फिर बायो चेंज कर दिया और उसकी जगह लिख दिया Ayyıldız Tim Love Pakistan।
बता दें Amitabh Bachchan का ट्विटर अकाउंट तो आधे घंटे में ही रिकवर कर लिया गया था। लेकिन अदनान सामी का अकाउंट अभी भी हैक किया हुआ है। अब देखना होगा की उनका अकाउंट कब ठीक किया जाता है।
Published on:
12 Jun 2019 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
