
सिंघम लुक में दिखे रणबीर कपूर
Ranbir Kapoor Upcoming Film: बॉलीवुड के स्टार रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ साल 2023 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक रही है। फिल्म के हिट होने का क्रेडिट रणबीर कपूर के एक्टिंग और उनके लुक को जाता है। लेकिन इसी बीच रणबीर कपूर ने जैसे ही खाकी वर्दी पहनी, वैसे ही सोशल मीडिया पर यह फोटो आग के जैसे फैल गई। एक्टर ने इस ड्रेस को पहनकर लोगों को चौंका दिया है, बल्कि उनके बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन को भी देखकर लोगों का माथा धूम गया है।
सिंघम लुक में दिखे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर की जो अनसीन फोटो सामने आई है, उस फोटो में पुलिस की वर्दी में उनका रौबदार लुक देखने को मिल रहा है। रणबीर के इस लुक ने फैंस के बीच खलबली मचा दी है। फैंस को लग रहा है कि रणबीर कपूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी के नए प्रोजेक्ट के लिए एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए एक्शन मोड में नजर आएंगे। हालांकि रोहित और रणबीर की तरफ से इस बारे में अभीतक कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है।
वहीं इस वायरल फोटो की सच्चाई की बात करें तो यह सिर्फ एक विज्ञापन के लिए था, किसी फिल्म के लिए नहीं। खाकी वर्दी में रणबीर कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। लेकिन फैंस ये फोटो को देखकर कयास लग रहे हैं कि रणबीर रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्सरी का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में देखने वाली बात यह है कि आगे क्या होता है। वहीं रणबीर कपूर के वर्कफ्रंट की बात करे तो एक्टर संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म 'एनिमल' की सक्सेस का आनंद ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: OTT पर 5 दिन पहले रिलीज हो गई 2023 की सबसे मोटिवेशनल फिल्म, अभी तक आपने ‘12th फेल’ देखा या नहीं
रणबीर कपूर का वर्कफ्रंट क्या है?
इस फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना, तृप्ति डिमरी सहित अन्य कलाकार नजर आएं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खूब नोट छापी और कई रिकॉर्ड कायम किए। रणबीर की अपकमिंग फिल्मों की बात करें, तो साल 2024 में रणबीर के पास कई फिल्में हैं, जिसमें नीतीश की 'रामायण' से लेकर संदीप वांगा की 'एनिमल पार्क' तक के नाम शामिल हैं।
Updated on:
05 Jan 2024 04:21 pm
Published on:
05 Jan 2024 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
