18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आथिया के बाद अब उनके भाई अहान को लॉन्च करेंगे सलमान

बॉलीवुड में नए टेलेंट को इंटरड्यूस करने वाले सलमान अब नया चेहरा लॉन्च करने की तैयारी में जुटे है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rakhi Singh

Oct 16, 2015

sunil

sunil

मुंबई। बॉलीवुड में दोस्ती निभाने वाले बहुत कम लोग होते है लेकि न सलमान खान इसका बेहतरीन उदाहरण है। सलमान ने दोस्त सुनील की बेटी आथिया शेट्टी को फिल्म "हीरो" से इंडस्ट्री में इंटरड्सूस किया।अब वो सुनील के बेटे अहान को भी जल्द बॉलीवुड की दुनिया में लाने वाले है।



आथिया के भाई अहान को सलमान बहुत जल्दी इंडस्ट्री में एंट्री करवाने वाले है। खुद सुनील शेट्टी ने इस बात की जानकारी दी। सुनील ने बताया कि सलमान अहान को लॉन्च करने का प्लान कर रहे है लेकिन अभी आहन इसके लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है। इसमें 2-3 साल लगेंगे।अहान एक्टर बनने के लिए अभी उन चीजोे को सीख रहा है, जो डिमांड होती है किसी के भी परफेक्ट एक्टर बनने के लिए।



बॉलीवुड में नए टेलेंट को लॉन्च करने के वालो में सलमान का नाम सबसे पहले आता है। उन्होनें फिल्म "हीरो" में सुनील की बेटी आथिया के अलावा आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली को भी लॉन्च किया था।



सलमान की फिल्म "प्रेम रतन धन पायो" दीवाली पर रिलीज होने वाली है। "हम साथ साथ है" के बाद वो अब सूरज बड़जात्या के साथ वापिस प्रेम बनकर दर्शको से रूबरू होंगे।इसके अलावा अगले साल ईद पर सलमान की फिल्म "सुल्तान" भी रिलीज होगी।


ये भी पढ़ें

image