
कैंसर की जंग के बाद अब फिल्मों में वापस लौटना चाहती हैं सोनाली बेंद्रे, लेकिन इसी शर्त पर करेंगी काम
बॅालीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ( sonali bendre ) पिछले साल कैंसर ( sonali bendre cancer ) से जूझ रही थी। एक्ट्रेस ने अमरीका में अपना इलाज करवाया। अब वह पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं और मुुंबई वापस आ गई हैं। इसी के साथ सोनाली वापस इंडस्ट्री में अपना काम शुरू करना चाहती हैं।
इस बारे में बात करते हुए हाल में एक्ट्रेस ने कहा, 'इस बीमारी ने मेरी सोच को काफी बदला है। अब मैं पैसों के लिए काम नहीं करूंगी। मैं सिर्फ वही काम करूंगी जो मुझे खुशी दे।'
गौरतलब है कि आखिरी बार सोनाली रिएलिटी शो की जज के तौर पर नजर आई थीं। वह एक बार फिर 'इंडियाज बेस्ट ड्रामेबाज' ( indias best dramebaaz ) की जज बनना चाहती हैं।
इसी के साथ एक्ट्रेस टीवी शोज में भी काम करना चाहती हैं लेकिन सिर्फ उन शोज में जिनमें रोना धोना थोड़ा कम हो। सोनाली का मानना है कि उनकी पर्सनल लाइफ में इतना रोना धोना हो चुका है कि वह छोटे पर्दे पर इन चीजों से दूर रहना चाहती हैं।
Published on:
10 Oct 2019 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
