दीपिका ने कहा, पिछले साल मैंने अवसाद से उबरने के बारे में बताया था। मुझे लगा कि जिस स्थिति से मैं गुजरी, उससे किसी अन्य को नहीं गुजरना चाहिए और इसलिए मैंने यू आर नॉट अलोन लॉन्च करने का फैसला किया। हमारा उद्देश्य छात्रों तथा शिक्षकों में चिंता व अवसाद की पहचान कर उसे दूर करना है।