27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bottle cap challenge के बाद अब आया सनी लियोनी का चैलेंज, एक्ट्रेस ने लिखा,’The mother of all..

बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर #Bottlecapchallenge वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
sunny leone

sunny leone

बॉलीवुड की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में से एक सनी लियानी Sunny Leone का नया आइटम नंबर 'क्रेजी हबीबी' हाल में रिलीज हुआ। इस गाने में सनी ने गजब डांस किया है। खुद सनी लियोनी ने भी इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था,डिसेंट मुंडों संभल जाओ क्योंकि आ गई है क्रेजी हबीबी crazy habibi। अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को चैलेंज दिया है। बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर #Bottlecapchallenge वायरल हो रहा है।

सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में सनी लियोनी, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा नजर आ रहे हैं। वीडियो में वरुण शर्मा कहते नजर आ रहे हैं, बेबी डॉल, सुपर गर्ल, लैला, यार हम जैसे डिसेंट बंदों के लिए कोई गाना ही नहीं बना।' दिलजीत भी वरुण के साथ बैठे हैं। तभी पीछे से ट्रक पर बैठी सनी लियोनी हंसती हैं। इस पर दिलीजीत उनसे कहते हैं कि क्या हम आपको डिसेंट नहीं लगते। साथ ही वे कहते है कि अब होगा मुकाबला बराबरी का जब आएंगे डिसेंट मुंडे और बेबी। इस पर सनी कहती हैं कि बेबी नहीं क्रेजी हबीबी। वीडियो के अंत में एक चैलेंज लिखा हुआ आता है। इसमें लिखा है,'All you crazy Habibis, challenge your decent mundas to show their moves।'

सनी लियोनी ने वीडियो के साथ लिखा, The mother of all challenges is here! बता दें कि सनी का गाना 'क्रेजी हबीबी' काफी पॉपुलर हो रहा है। यह गाना अर्जुन पटियाला फिल्म का है। यह एक पार्टी सॉन्ग है।