करण-अर्जुन के बाद टाइगर Vs पठान में धमाका करने को तैयार सलमान और शाहरुख
सुपरहिट फिल्म करण-अर्जुन आज भी लोगों के दिलों पर राज करती है। फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक साथ नजर आए थे। दोनों ने अपने भाईचारा प्रेम से दर्शकों का दिल जीत लिया था। दोनों सुपरस्टार्स कई बार एक दूसरे की फिल्मों में कैमियो करते दिखे। लेकिन अब फैंस दोनों सुपरस्टार्स को एक बार फिर से साथ देख सकेंगे। यशराज फिल्म्स की 'टाइगर वर्सेज पठान' (Tiger Vs Pathaan) में सलमान और शाहरुख साथ दिखेंगे।