25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘टाइगर’ 3 के सेट से लीक हुआ वीडियो, सलमान खान को देख पहचान नहीं पा रहे फैंस

Tiger 3: सलमान खान (Salman Khan) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) को लेकर इन दिनों खासा बज देखने को मिल रहा है। हर कोई फिल्म को लेकर एक्साइटेड है। अब फिल्म का वीडिया लीक हो गया है, जो इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 02, 2023

tiger 3

tiger 3

Tiger 3: सलमान खान और कटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर 3' लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है। दबंग खान के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ा कोई भी अपडेट फैंस मिस नहीं करते हैं। आजकल फिल्म रिलीज से पहले ही इसके सीन लीक हो जाते हैं। बीते दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल की अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' का सीन लीक हुआ था तो वहीं अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की मच अवेटेड अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) के शूटिंग सेट से वीडियो लीक हुआ है।

इस वीडियो में इमरान हाशमी नजर आ रहे हैं। साथ में एक लड़की है, जो कटरीना कैफ जैसी दिख रही है। इसी वीडियो को देख फैन्स कह रहे हैं कि इमरान हाशमी पक्का ही टाइगर 3 का हिस्सा हैं और यह वीडियो उसी के सेट से है।

वीडियो में सिर्फ इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ जैसी कोई लड़की नजर आ रही है। सेट पर चारों ओर धुआं ही धुआं है। फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह कोई एक्शन सीन है। मजे की बात ये है कि इस वीडियो के वायरल होते ही इसे सोशल मीडिया से हटा लिया गया जिसके बाद फैंस का शक और पक्का हो गया है।

यह भी पढ़ें- टाइगर श्रॉफ एक फिल्म के लिए चार्ज करते हैं इतनी फीस

इससे पहले फिल्म टाइगर 3 के सेट से सलमान खान का नया लुक इंटरनेट पर सामने आया था। यह तस्वीरें रूस में फिल्म के सेट से थी, जहां सलमान खान और कैटरीना कैफ शूटिंग के लिए गए थे।

वहीं उनके लुक को पहचान पाना काफी मुश्किल था। एक भूरी भूरी दाढ़ी, लंबे बाल, लाल बैंड, एक सफेद टी, नीली जींस और एक लाल जैकेट पहने सलमान को देखा गया था। इन फोटोज में टाइगर 3 के सेट पर सलमान खान के भांजे निर्वाण को भी उनके बगल में खड़े देखा जा सकता है।

टाइगर 3’ फिल्म ‘टाइगर’ सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसमें सलमान और कैटरीना आसने नजर आने वाले हैं। 'टाइगर 3' में शाहरुख खान का भी एक कैमियो है। 'टाइगर 3' को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। यह 10 नवंबर को रिलीज होगी। सलमान इस फिल्म के अलावा अपनी एक और फिल्म किसी का भाई किसी की जान को लेकर भी चर्चा में हैं।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड फिल्मों के वो होली सीन्स जिन्हें लोग आज तक नहीं भूले