
Shahrukh Khan Upcoming 6 Film: शाहरुख खान ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म जवान ने वर्ल्ड वाइड करीब 700 करोड़ की कमाई कर ली है। इससे पहले इसी साल शाहरुख की पठान ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। एक ही साल में बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई करने वाले शाहरुख खान पहले एक्टर बन गए हैं। इस साल उनकी एक और फिल्म ‘डंकी’आने वाली है। एक दो साल में डंकी को मिलाकर शाहरुख की 6 फिल्में रिलीज होंगी हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम… Dunki: इस साल दिसंबर महीने में शाहरुख खान राजकुमार हीरानी की फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। शाहरुख खान ने इसका डेट भी बता दी है।

Hey Ram: शाहरुख खान को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि वह अपनी ही फिल्म ‘हे राम’ के रीमेक में नजर आएंगे।

Salute: भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक सैल्यूट में भी शाहरुख खान के होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि वह राकेश शर्मा का किरदार निभाएंगे।

Izhaar: संजय लीला भंसाली इजहार नाम से फिल्म बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान नजर आ सकते हैं।