16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jawan के बाद शाहरुख खान की ‘डंकी’ के साथ आ रही है ये 6 बड़ी फिल्में, फिर बॉक्स ऑफिस पर मचाएंगी गदर!

Shahrukh Khan Upcoming 6 Film: पठान और जवान के बाद भी शाहरुख खान का तूफान जल्द थमने वाला नहीं है। शाहरुख इस समय 6 फिल्मों की स्क्रिप्ट और शूटिंग पर काम कर रहे हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम…

2 min read
Google source verification
shahrukh_khan_upcoming_film_dunki_.jpg

Shahrukh Khan Upcoming 6 Film: शाहरुख खान ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। शाहरुख की लेटेस्ट फिल्म जवान ने वर्ल्ड वाइड करीब 700 करोड़ की कमाई कर ली है। इससे पहले इसी साल शाहरुख की पठान ने 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। एक ही साल में बॉक्स ऑफिस पर इतनी कमाई करने वाले शाहरुख खान पहले एक्टर बन गए हैं। इस साल उनकी एक और फिल्म ‘डंकी’आने वाली है। एक दो साल में डंकी को मिलाकर शाहरुख की 6 फिल्में रिलीज होंगी हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के नाम… Dunki: इस साल दिसंबर महीने में शाहरुख खान राजकुमार हीरानी की फिल्म डंकी रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। शाहरुख खान ने इसका डेट भी बता दी है।

shahrukh_khan_upcoming_film_tiger_vs_pathan.jpg

Hey Ram: शाहरुख खान को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि वह अपनी ही फिल्म ‘हे राम’ के रीमेक में नजर आएंगे।

shahrukh_khan_upcoming_film_salute.jpg

Salute: भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक सैल्यूट में भी शाहरुख खान के होने की बात कही जा रही है। बताया जा रहा है कि वह राकेश शर्मा का किरदार निभाएंगे।

shahrukh_khan_upcoming_film_izhaar_.jpg

Izhaar: संजय लीला भंसाली इजहार नाम से फिल्म बना रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान नजर आ सकते हैं।