
jayaprada
मुंबई।हिन्दी सिनेमा में 80 के दशक की सुपरहिट अदाकारा श्रीदेवी और जयप्रदा को कभी किसी ने फिल्मों के अलावा साथ नहीं देखा।कहते है कि इसका कारण उन दोनों की सालों से चली आ रही अनबन थी। लेकिन,करीब 25 साल बाद जब ये दोनों मिली तो गहरे दोस्तों की तरह मिली।
जयप्रदा के बेटे सिद्धार्थ और प्रवलिका की शादी की रिसेप्शन पार्टी में जयाप्रदा के गले मिली श्रीदेवी। दोनों को इस तरह खुश और एक-दूसरे के करीब देख सभी लोग हैरान रह गए लेकिन इस बात से यह बात स्पष्ट हो गई कि दोनों ने अपनी 25 साल पुरानी कोल्ड वॉर खत्म कर आपस में समझौता कर लिया है।
1984 में श्रीदेवी-जयप्रदा 'तोहफा' और 'मकसद' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया था लेकिन इसके बाद ये दोनों किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आई।खबर है कि फिल्म 'नगीना' में जयप्रदा की जगह श्रीदेवी को कास्ट किए जाने से जया खफा हो गई थी और दोनों ने कभी बात नहीं की।
श्रीदेवी पार्टी में अपने पति बोनी कपूर के साथ पहुंची। उन्होंने ना सिर्फ स्टेज पर जया के साथ फोटो क्लिक करवाई बल्कि दोनों ने डिनर भी साथ किया।श्रीदेवी पेस्टल शेड की नेट की साड़ी में डायमंड इयरिंग के साथ बेहद खूबसूरत लग रही थी।जया की पार्टी में श्रीदेवी के अलावा साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी भी अपनी वाइफ के साथ पहुंचे थे।
Published on:
02 Dec 2015 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
