
after newton puli murugan in oscar
मलयालम की सुपरहिट फिल्म 'पुलीमुरुगन' ने ऑस्कर की रेस में जगह बना ली है। फिल्म ने ऑस्कर की ओरिजनल स्कोर और ओरिजनल सॉन्ग कैटरगरी में जगह बनाई है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की सुपरहिट फिल्म 90वें एकेडमी अवार्ड्स में अब भारत की मेजबानी करेगी। फिल्म के गाने 'कादानयुम कालचीलम्बे' और 'मानते मारीकुरुम्बे' को गोपी सुंदर ने कम्पोज किया है। सुंदर ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि- 'सब भगवान की कृपा है...मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं.' विसाख ने इस एक्शन एडवेंचर मूवी को डायरेक्ट किया है ओर इस कैटगरी में ये एकमात्र फिल्म है। फिल्म की कहानी 'मुरुगन' नाम के शख्स की है जो बाघों से लड़ने में माहिर है। ये एक एक्शन फिल्म है जिसकी रीमेक कुछ समय पहले तक सलमान खान बनाना चाहते थे। खबरों में ये बात सामने आई थी कि सलमान खान इस फिल्म की रीमेक मे 'मुरुगन' का किरदार निभा सकते हैं। लेकिन बात जम नहीं पाई।
गौरतलब है कि ऑस्कर के फौरने लैग्वेंज फिल्म की कैटगरी से न्यूटन पहले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन भारत की उम्मीद इस फिल्म के साथ अभी भी कायम है। गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स ऐंड साइंसेज ने न्यूटन को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। न्यूटन को कुल 93 फिल्मों के साथ बेस्ट फिल्मों के साथ बेस्ट फौरेन लैग्वेंज की कैटगरी के लिए सैलेक्ट किया गया था। लेकिन टॉप 9 फिल्मों की सूची में न्यूटन जगह नहीं बना पाई। न्यूटन की कहानी नक्सल प्रभावी छत्तीसगढ़ के चुनावी सिस्टम पर आधारित थी, जिसमें राजकुमार रॉव एक सरकारी कर्मचारी के तौर पर चुनावी ड्यूटी निभाने के लिए छत्सीगढ़ पहुंचता है और अपने आर्दश वादी रवैये के कारण मुसीबत में पड़ जाता है।
गौरतलब है कि न्यूटन से पहले लगान से लेकर मदर इंडिया तक ऑस्कर में जा चुंकी है लेकिन कभी कोई भी हिन्दी फिल्म जीत नहीं पाई है। देखना दिलचस्प होगा कि ये मलयालम फिल्म ऑस्कर में कोई करिश्मा कर पाती है कि नहीं।ऑस्कर के लिए फाइनल नॉमिनेशन की घोषणा 23 जनवरी को होगी और 4 मार्च को ऑस्कर पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा।
Published on:
20 Dec 2017 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
