Published: Dec 27, 2021 03:32:50 pm
Manisha Verma
सनी लियोनी का गाना मधुबन में राधिका काफी विवादों में घिरा रहा।जिसके बाद सनी का नया गाना ’मछली' रिलीज़ हो चुका है। इस गाना में वह किसी राजा को लुभाती नजर आ रही हैं।इसके लिरिक्स काफी अटपटे हैं। लेकिन सनी लियोनी का खास अंदाज काफी ज्यादा आपको पंसद आएगा।'मछली' गाने को सिंगर पावनी पांडे और शाहिद माल्या ने गाया है। इस गाने को लिखा राही ने है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर करण लखन और ओये कुणाल हैं। वीडियो पर कमेंट् को देखा जाए तो दर्शकों को गाना काफी पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़े- 56 साल के सलमान की कई ऐसी बातें, जिसे सुन दंग रह जाएंगे आप