scriptAfter Radhika's ruckus in Madhuban, Sunny Leone releases fish song | 'मधुबन में राधिका' के हंगामे के बाद, सनी लियोनी ने रिलीज़ किया 'मछली' सॉन्ग | Patrika News

'मधुबन में राधिका' के हंगामे के बाद, सनी लियोनी ने रिलीज़ किया 'मछली' सॉन्ग

Published: Dec 27, 2021 03:32:50 pm

Submitted by:

Manisha Verma

सनी लियोनी का गाना मधुबन में राधिका काफी विवादों में घिरा रहा।जिसके बाद सनी का नया गाना ’मछली' रिलीज़ हो चुका है। इस गाना में वह किसी राजा को लुभाती नजर आ रही हैं।इसके लिरिक्स काफी अटपटे हैं। लेकिन सनी लियोनी का खास अंदाज काफी ज्यादा आपको पंसद आएगा।'मछली' गाने को सिंगर पावनी पांडे और शाहिद माल्या ने गाया है। इस गाने को लिखा राही ने है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर करण लखन और ओये कुणाल हैं। वीडियो पर कमेंट् को देखा जाए तो दर्शकों को गाना काफी पसंद आ रहा है।

यह भी पढ़े- 56 साल के सलमान की कई ऐसी बातें, जिसे सुन दंग रह जाएंगे आप

sunny.jpg
सनी लियोनी का गाना मधुबन में राधिका को यूजर्स आपत्तिजनक और अश्लील बता रहे हैं। उनका कहना है कि इस गाने में राधा और राधिका के नाम पर जिस तरह से सनी डांस कर रही वो आपत्तिजनक है। इससे हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर कमेंट करते हुए लिखा- 'हिंदुओं की भावनाएं आपके इस बेकार से डांस के कारण हर्ट हो रही हैं.। दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये बहुत ही बेकार लोग हैं जो इस तरह से राधिका का नाम लेकर डांस कर रहे हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.