28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रामायण’ का असर पाकिस्तान पर भी, इमरान ने जनता से की ये इस्लामिक शो देखने की अपील

इमरान का कहना है कि इस शो के जर‍िए देश के युवा इस्लामिक इतिहास, नैतिकता और मूल्यों को समझेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
'रामायण' का असर पाकिस्तान पर

'रामायण' का असर पाकिस्तान पर

कोरोना वायरास से लगभग पूरी दुनिया जूझ रही है। इसी वजह से कई देशों में लॉकडाउन चल रहा है। भारत में लॉकडाउन के दौरान लोगों ने पौराणिक धारावाहिक रामायण के पुन: प्रसारण की मांग की थी। लोगों की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'रामायण' के दोबारा प्रसारण की जानकारी लोगों को दी थी। अब पाकिस्तान भी इसकी कॉपी कर रहा है और पीएम मोदी के नक्शेकदम पर चलते हुए पाक‍िस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी लोगों से एक खास सीरियल को देखने की अपील की है।

बता दें कि इस समय रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के पीएमओ ने एक ट्वीट किया है, जिसमें पीएम इमरान ने पाकिस्तान के लोगों से रमजान के पवित्र महीने में Ertugrul सीरियल देखने का आग्रह किया है।

यह एक तुर्क‍िश सीरीज है जो पाकिस्तान में पीटीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। इमरान का कहना है कि इस शो के जर‍िए देश के युवा इस्लामिक इतिहास, नैतिकता और मूल्यों को समझेंगे। एक्शन से भरपूर सीरीज Ertugrul को तुर्की का गेम ऑफ थ्रोन्स भी कहा जाता है। ये एश‍िया, मिडिल-ईस्ट और साउथ अमरीका में काफी पॉपुलर है।