बॉलीवुड

‘सैयारा’ के बाद रोमांटिक फिल्मो का कमबैक, रिलीज होंगी ‘धड़क 2’ से लेकर ‘लव एंड वॉर’ तक ये 5 फिल्में

Romantic Films: अगर आप भी रोमांटिक फिल्मों के शौकिन हैं, तो 'सैयारा' जैसी फिल्मों के बाद कई नई रोमांटिक फिल्में आ रही हैं, जो आपको भी पसंद आऐंगी।

2 min read
Jul 26, 2025
Films (Image Source: Patrika)

Romantic Films: इन दिनों बॉलीवुड की रोमांटिक फिल्म 'सैयारा' का जादू दर्शकों और क्रिटिक्स पर छाया हुआ है। अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं और फिल्म की जबरदस्त कमाई भी हो रही है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म कई मायनों में शानदार साबित हुई है। इसके बाद से, दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं। अगर आप भी रोमांटिक फिल्मों के शौकिन हैं, तो 'सैयारा' के बाद कई नई रोमांटिक फिल्में आने वाली हैं, जो बॉलीवुड लवर्स को पसंद आऐंगी।

ये भी पढ़ें

संजय दत्त की वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जिसे बॉक्स ऑफिस पर नहीं मिली थी जगह, 23 साल बाद विधु विनोद चोपड़ा ने बताई वजह

Dhadak 2 (धड़क 2)

धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। सिद्धांत और तृप्ति की जोड़ी एक नया और ताजगी भरा अनुभव लेकर आ रही है। फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर और गाने फैंस को पहले ही बहुत पसंद आए हैं और इसके बाद 'सैयारा' के जैसा रोमांटिक प्रभाव बनाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

Param Sundari (परम सुंदरी)

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की यह फिल्म भी आने वाली रोमांटिक फिल्मों में शामिल है। यह नॉर्थ और साउथ की एक शानदार लव स्टोरी है। सिद्धार्थ और जान्हवी की यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर एक साथ नजर आएगी। शायद यही वजह है कि इस फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है। पहले यह फिल्म जुलाई 2025 में रिलीज होने वाली थी, मगर पंकज त्रिपाठी स्टारर 'मेट्रो इन दिनों' की रिलीज के चलते बी इसको अगस्त के आखिरी हफ्ते या सितम्बर के पहले हफ्ते में रिलीज किया जाएगा।

Sanny Sanskari Ki Tulsi Kumari (सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी)

एक रॉम-कॉम फिल्म जिसमें वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी नजर आएगी। यह फिल्म 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वरुण धवन के पास पहले से ही रॉम-कॉम फिल्मों का अनुभव है, ऐसे में उनकी इस नई फिल्म से फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं।

Love and War (लव एंड वॉर)

रणबीर कपूर और विक्की कौशल की तिगड़ी में संजय लीला भंसाली का निर्देशन देखने को मिलेगा। यह फिल्म 20 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है। आलिया और रणबीर की जोड़ी को पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव हो सकता है। इस फिल्म के लिए फैंस का उत्साह पहले से ही हाई है।

Awarapan 2 (आवारापन 2)

इमरान हाशमी के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। वह 'आवारापन 2' के साथ रोमांटिक पर्दे पर लौट रहे हैं। यह फिल्म 2007 में आई आवारापन का सीक्वल है। फिल्म का ऐलान इमरान हाशमी के जन्मदिन पर किया गया था और इसकी रिलीज 3 अप्रैल 2026 को तय की गई है।

अब हमने तो आपको आने वाली रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट दे दी है, तय आपको करना है कि आप कौन सी फिल्म को अपने पार्टनर, दोस्त या फैमिली के साथ देखना पसंद करेंगे।

Published on:
26 Jul 2025 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर