नई दिल्लीPublished: Jun 30, 2021 01:16:54 pm
Pratibha Tripathi
सलमान खान से भिड़ने के बाद केआरके ने रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। ट्विटर पर रणबीर कपूर के केरेक्टर को लेकर सवाल उठाए है
नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर अपने भड़कीले बयानबाजी को लेकर चर्चे में बने रहते हैं। उनके निशाने में ज्यादातर बॉलीवुड के स्टार्स ही रहते है। अभी हाल में वो सलमान खान, मिक्की सिंह, कंगना रनौत से पंगा ले चुके है इसके बाद उन्होंने अब रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। केआरके के रणबीर कपूर (ranbir kapoor) को ट्वीट करते हुए उननके केरेक्टर को लेकर सवाल उठाए है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।