scriptAfter Salman Khan KRK tweets controversy against Ranbir Kapoor | सलमान खान के बाद अब केआरके ने लिया रणबीर कपूर से पंगा, कैरेक्टर को लेकर कही ये बात | Patrika News

सलमान खान के बाद अब केआरके ने लिया रणबीर कपूर से पंगा, कैरेक्टर को लेकर कही ये बात

locationनई दिल्लीPublished: Jun 30, 2021 01:16:54 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

सलमान खान से भिड़ने के बाद केआरके ने रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। ट्विटर पर रणबीर कपूर के केरेक्टर को लेकर सवाल उठाए है

KRK tweets controversy
KRK tweets controversy

नई दिल्ली। बॉलीवुड के एक्टर और डायरेक्टर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) अक्सर अपने भड़कीले बयानबाजी को लेकर चर्चे में बने रहते हैं। उनके निशाने में ज्यादातर बॉलीवुड के स्टार्स ही रहते है। अभी हाल में वो सलमान खान, मिक्की सिंह, कंगना रनौत से पंगा ले चुके है इसके बाद उन्होंने अब रणबीर कपूर पर निशाना साधा है। केआरके के रणबीर कपूर (ranbir kapoor) को ट्वीट करते हुए उननके केरेक्टर को लेकर सवाल उठाए है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.