
ranbir kapoor rishi kapoor
बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर की साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संजू' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने पहले ही दिन 34.75 की धमाकेदार ओपनिंग की है। साथ ही दूसरे दिन फिल्म ने 38.60 करोड़ की कमाई की है।
'संजू' को मिल रहे जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच रणबीर कपूर के पिता ऋषि कपूर ने उन्हें शादी करने की सलाह दे दी हैं। ऋषि कपूर ने यह सलाह रणबीर को ट्वीट कर के दी। ऋषि कपूर ने ट्वीट में लिखा, ''बेस्ट फ्रेंड्स! कैसा रहेगा अब तुम दोनों शादी कर लो? हाई टाइम!'
फोटो भी की शेयर
बता दें, ऋषि कपूर ने इस ट्वीट के साथ एक फोटो भी शेयर किया है। जिसमें रणबीर के साथ उनके बेस्ट फ्रेंड् और बॉलीवुड डायरेक्टर अयान मुखर्जी नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि रणबीर की तरह ही अयान मुखर्जी भी अब तक बैचलर हैं। दोनों की उम्र भी करीब एक सामान ही है। रणबीर की उम्र जहां 35 साल हैं, वहीं अयान भी 34 साल के हो चुके हैं।
कई फिल्मों में कर चुके हैं एक साथ काम
रणबीर-अयान ने एक साथ 'वेक अप सीड' और 'यह जवानी है दीवानी' जैसी फिल्मों में काम किया है। इन दिनों दोनों फिल्म 'ब्रह्मास्त्र'की शूटिंग में वयस्त हैं। 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर के अपोजिट आलिया भट्ट हैं। इसके साथ ही मूवी में बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
संजू की कहानी
‘संजू’ की कहानी संजय दत्त की जिंदगी को पेश करती है। ‘संजू’ को अपनी कहानी लिखवानी है और वह इस काम का जिम्मा एक जर्नलिस्ट को सौंपता है, और फिर अपनी जिंदगी के बारे में परत दर परत बातें बताता जाता है। ड्रग्स से जंग, मां का जिंदगी से जाना, आर्म्स एक्ट, जेल, मुंबई बम विस्फोट और पिता के साथ रिश्ता। ये सारी बातें फिल्म में आती जाती हैं। राजकुमार हिरानी ने बहुत ही सावधानी के साथ कहानी को गढ़ा है, और फिल्म में अधिकतर उन्हीं बातों को पेश किया है जिसके बारे में सबसे ज्यादा चर्चा होती है। राजकुमार हिरानी का फोकस ड्रग्स से जंग और संजू बाबा आतंकी नहीं है, इसी बात पर ज्यादा रहा है।
Published on:
01 Jul 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
