
fatima
बॉलीवुड में मिस्टर प्रफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान की दंगल ने भारत में नहीं बल्कि दुनियाभर में दंगल मचा रखा है। आमिर खान की इस फिल्म ने पहले भारत फिर चीन और अब हॉन्ग कॉन्ग में सफलता के झंडे गाड रही हैं। बता दें कि हॉलीवुड फिल्म की बजाय 'दंगल' चीन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली बॉलीवुड फिल्म है। अब गुरुवार को हॉन्ग कॉन्ग में रिलीज हो गई है। बुधवार को इसके कुछ पेड प्रिव्यूज भी वहां रखे गए थे।
गुरुवार को इसने वहां 668336 हॉन्ग कॉन्ग डॉलर कमाए। शुक्रवार को इसे 773915 डॉलर मिले। इस तरह प्रिव्यूज की कमाई जोड़ कर इसकी कुल रकम 2029148 रही, जो भारतीय रुपयों में 1.66 करोड़ रुपए होती है। इसे अच्छा माना जा रहा है क्योंकि वीकेंड पर इसकी कमाई बढ़ने की उम्मीद है।
बता दें कि 'दंगल' की कुल कमाई में चीन का खासा योगदान रहा। आमिर खान की इस फिल्म ने चीन में 55 दिन भी ज्यादा वक्त सिनेमाघरों में गुजारा है। चीन में ही इसकी कमाई 1050 करोड़ के पार रही। ताइवान से इसे 42 करोड़ रुपए मिले हैं। अगर दूसरे देशों से मिली कमाई भी जोड़ ली जाए तो आंकड़ा 1472 करोड़ रुपए हो जाएगा। भारत में इसने 387.39 करोड़ रुपए कमाए थे। इस तरह इसकी कुल कमाई है 1866 करोड़ रुपए है। जो किसी भी बाॅलीवुड फिल्म से अधिक है।
विदेश में 1000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है। आमिर की फिल्म ने चीन में भारतीय बाॅक्स आॅफिस से ज्यादा कमाई की है। दूसरी तरफ 'बाहुबली 2' को विदेश में 310 करोड़ रुपए मिले। वैसे 'दंगल' ने चीन में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं। 'दंगल' को चीन में नए नाम Shuai jiao baba से रिलीज किया गया था। इसका हिंदी में मतलब है 'आओ बाबा कुश्ती लड़ें'। 5 मई को चीन में 7000 स्क्रीन्स पर इसे रिलीज किया गया था।
Published on:
26 Aug 2017 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
