
Alia Bhatt Karan Johar Sushant Singh Rajput
नई दिल्ली: रविवार को फिल्म इंडस्ट्री को एक और बड़ा झटका लगा। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी (Sushant Singh Rajput Suicide) कर ली। जिसके बाद से सभी सदमे में हैं। करियर में हिट होने के बावजूद सुशांत के द्वारा यह कदम उठाना, किसी को भी पच नहीं पा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री में उनके दोस्तों और बड़े सितारों ने उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) के द्वारा श्रद्धाजंलि दी। जिसमें डायेक्टर करण जौहर (Karan Johar) और एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का भी नाम शामिल है। लेकिन सुशांत की फोटो शेयर करने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने दोनों को बुरी तरह लताड़ लगाई।
यूजर्स ने करण जौहर और आलिया भट्ट को मगरमच्छ के आंसू बहाने वाला बताते हुए निशाना साधा है। साथ ही करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' (Koffee With Karan) को लेकर भी यूजर्स ने आलिया और करण को कटघरे में खड़ा किया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में करण आलिया से सुशांत सिंह राजपूत को लेकर एक सवाल पूछते हैं। जिसपर आलिया कहती हैं कौन सुशांत? अब सुशांत के निधन के बाद जब आलिया ने उनकी तस्वीर शेयर की तो लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया।
इसके अलावा कई ऐसी वीडियोज़ भी वायरल हो रहे हैं, जिसमें सुशांत फिल्म इंडस्ट्री में फैले नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) के बारे में बात कर रहे हैं। वहीं, करण जौहर पर बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहते हैं। ऐसे में जब उन्होंने भी सुशांत के साथ तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि मैं आपसे एक साल से बात नहीं कर पाया तो लोगों ने उन्हें कमेंट कर काफी बातें कहीं।
View this post on InstagramA post shared by Karan Johar (@karanjohar) on
आपको बता दें कि करण जौहर ने लिखा था, 'मैं खुद को दोषी मानता हूं कि पिछले एक साल से मैं तुम्हारे संपर्क में नहीं रहा। मुझे कई दफा महसूस हुआ कि अपने जीवन की बातें शेयर करने के लिए लोगों की जरूरत महसूस होती है लेकिन मैं इसे खुद पर लागू नहीं कर पाया। आगे से मैं ऐसी गलती नहीं करुंगा। हम बहुत शोरगुल वाले समय में जी रहे हैं लेकिन फिर भी अलग-थलग ही हैं। सुशांत की मौत मेरे लिए एक वेकअप कॉल है। मैं हमेशा तुम्हारा मुस्कुराता हुआ चेहरा और गले मिलना मिस करूंगा।'
Published on:
15 Jun 2020 06:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
