
60 year old studio amrohi studio will shut down
60 दशक पुराना कमाल अमरोही स्टूडियो अब बंद होने जा रहा है। जी हां, पहले आरके स्टूडियो बंद हुआ और अब अमरोही स्टूडियो भी बंद हो रहा है। फैंस इसे कमालिस्तान स्टूडियो के नाम जानते हैं। इस स्टूडियो इंडस्ट्री को कई हिट और नायाब फिल्में दी हैं। आरके स्टूडियो के बाद अगर कोई स्टूडियो भारत में मशहूर था तो वो यही था।
कमाल ने 15 एकड़ की जमीन पर मुंबई के जोगेश्वरी में इसे बनाया था। साल 2010 में कमाल के तीनों बेटों ने स्टूडियो के एक हिस्से को तीन बिल्डरों को बेच दिया था, जिसमें डीबी रियल्टी और अविनाश भोसले ग्रुप भी शामिल था। अब इसकी डीबी रियल्टी और बेंगलूरू बेस्ड आरएमजेड कॉर्प आरपीटी आरएमजेड कॉर्प के संयुक्त रूप से सौदे की बात चल रही है।
ये पंद्रह एकड़ जमीन पर बना हुआ है।सोमवार को डीबी रियल्टी ने बताया 'कमालिस्तान के प्रोडक्शन हाउस महल पिक्चर्स और आरएमजेड के बीच यह सौदा हुआ है जिसमें जोगेश्वरी विखरोली लिंक रोड स्थित जमीन पर एक बड़ा कॉर्पोरेट ऑफिस पार्क बनने जा रहा है जिसका ना एसपायर बताया जा रहा है।
इस स्टूडियो में अबतक महल, पाकिजा , रजिया सुल्तान, अमर अकबर एंथनी और कालिया जैसी कई शानदार फिल्में बन चुकी हैं।
Published on:
12 Jun 2019 08:50 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
