8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्जरी के बाद इन एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, फ़ोटो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

बॉलीवुड की कई सारी एक्ट्रेस ने सर्जरी का सहारा लिया है। अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए लेकिन सर्जरी फेल होने के बाद इन एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल फोटो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी।

2 min read
Google source verification
aayesh_takia.jpg

,,,,

आयशा टाकिया

आएशा टाकिया ग्लैमर वर्ल्ड से काफी समय से दूर है। आएशा ने सर्जरी कराई थी जो की फेल हो गई थी जिसके बाद उनका होठ खराब हो गया।हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली की तरह दिखने के चक्कर में कई अदाकाराओं ने अपनी लिप सर्जरी करवाई है। मगर आयशा टाकिया पर ये करवाना भारी पड़ गया है।

राखीसावंत

राखी सावंत ने भी कई सारी सर्जरी करवा रखा है। राखी सावंत ने नाक, होंठों और कई अन्य सर्जरी अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए करवा रखा है। फैंस उन्हे इन चीजों को लेकर कई दफा ट्रोल भी कर चुके है।

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने भी सर्जरी का साहारा ले चूकी है। अनुष्का शर्मा ने फिल्म रब ने बना दी जोड़ी से बॉलीवुड इंजस्ट्री में एंट्री की थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अनुष्का शर्मा ने साल 2014 में अपने लिप की फिलिंग करवाई थी। अपनी लिप के लेकर उन्हें भी सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था।

ऐश्वर्या राय बच्चन

ऐश्वर्या राय बच्चन सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज को शेयर करती दिखाई देती है।खबरों की माने को तो ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी प्लास्टिक सर्जरी करवाई हुई है। सूत्रों के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने लिप फिलर, फेशियल फिलर, नोज जॉब और चीक्स इम्प्लांट अपने चेहरे पर करवा रखा है।इनचीजोंकोलेकरअभिनेत्रीकोकाफीदफाट्रोलकासामनाकरनापड़ाहै।

कैटरीना कैफ

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी प्लास्टिक सर्जरी का सहारा ले रखा है। कैटरीना ने कभी भी ये स्वीकार नहीं किया है कि उन्होंने अपनी शरीर पर प्लास्टिक सर्जरी करवाई हुई है। लेकिन पुरानी फोटो और हाल ही फोटो को देख साफ पता चलता है कि कैटरीना ने अपने होंठो की सर्जरी कराई हुई है।