नई दिल्ली। पिछले दो महीनों से देश में किसान आंदोलन ( Farmers Protest ) चल रहा है। सभी किसान सरकार द्वारा पास किए गए तीनों बिलों से नाखुश हैं और दिल्ली बॉर्डर प्रदर्शन कर उनकी मांग को पूरा करने की बात कह रहे हैं। 26 जनवरी को अचानक से किसान आंदोलन हिंसक बन गया। जिसकी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने पड़े। वहीं आम से लेकर खास तक सभी इस आंदोलन पर अपनी राय रखते हुए नज़र आ रहे हैं। इस बीच अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां पर किसान आंदोलन को लेकर उनका रिएक्शन कैप्चर किया गया है।
#salmankhan snapped post today at #IndianProMusicLeague Flimcity Goregaon. @BeingSalmanKhan @viralbhayani77 pic.twitter.com/aGt3TJLDJn
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) February 4, 2021
दरअसल, दबंग खान एक म्यूजिक शो के लॉन्च पर पहुंचे थे। जहां पर मीडिया से बात करते हुए जब उनसे पूछा गया कि देश में चल रहे किसान आंदोलन पर वह क्या कहना चाहेंगे? सवाल सुनते ही सलमान बड़े ही बचते हुए दिखाई दिए और उन्होंने बड़ी ही सूझबूझ के साथ संतुलित जवाब देते हुए कहा कि 'सही चीज होनी चाहिए। जो सबसे सही है उसे किया जाना चाहिए। सबसे नोबेल चीज की जानी चाहिए। सही चीज होनी चाहिए हर एक के साथ।' सलमान यह बात कहकर वहां चले जाते हैं।
यह भी पढ़ें- संपत्ति के मामले में पिता को कड़ी टक्कर देते हैं Abhishek Bachchan, 210 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं अभिनेता
why aren’t we talking about this?! #FarmersProtest https://t.co/obmIlXhK9S
— Rihanna (@rihanna) February 2, 2021
जहां एक बॉलीवुड के अधिकतर सेलेब्स किसान आंदोलन पर बोलने से बच रहे हैं। वहीं विदेशी सेलेब्स हैं कि खुलकर ट्विटर पर किसान आंदोलन को सपोर्ट कर रहे हैं। अमेरिकन पॉप सिंगर रिहाना ( Rihanna ), पॉर्न स्टार मिया खलीफा ( Mia Khalifa ) और ग्रेटा थनबर्ग ( Greta Thunberg ) ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था। जिसके बाद अक्षय कुमार से लेकर सचिन तेंदुलकर इस गंभीर मुद्दे के बारें में बोलते हुए नज़र आए। बॉलीवुड हस्तियां ही बल्कि अब नेता भी तीनों महिलाओं को जवाब देते हुए दिखाई दे रहे हैं।