After Watching Dil Bechara Sara Ali Khan Shared Emotional Post
नई दिल्ली। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा (Dil Bechara Release)' को 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ( OTT Platform ) पर रिलीज़ कर दिया गया है। काफी लंबे से सुशांत के फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार ( Sushant's fans were waiting for his last film ) कर रहे थे। फिल्म को फैन्स की तरफ से काफी अच्छा रिस्पांस ( Dil Bechara film is getting very good response ) भी मिल रहा है। यही बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी सुशांत को आखिरी बार स्क्रीन पर देखकर काफी भावुक पोस्ट शेयर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भी सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट ( Sara Ali Khan Instagram Post ) पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें दिल बेचार की टीम के साथ उनके पिता सैफ अली खान भी नज़र आ रहे हैं।
View this post on InstagramA post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
अभिनेत्री सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने जो तस्वीर पोस्ट की है। दरअसल, वह फिल्म 'दिल बेचारा' ( Dil Bechara set ) के सेट की ही हैं। जिसमें सैफ (Saif Ali Khan) सुशांत (Sushant Singh Rajput) और संजना ( Sanjana Sanghi) का एक सीन साथ में हैं। सारा की इन तस्वीरों में तीनों कलाकारों संग निर्देशक मुकेश छाबड़ा ( Director Mukesh Chabbra ) भी नज़र आ रहे हैं। फोटो को शेयर करते हुए सारा ने सुशांत को याद कर एक खूबसूरत मैसेज ( Sara Ali Khan Caption ) भी लिखा है। जिसमें वह लिखती हैं कि "सिर्फ दो जेंटलमैन जिन्होंने वैन गो, टेलीस्कोप, तारामंडल, गिटार, नॉर्दन लाइट्स, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड, नुसरत साब और एक्टिंग तकनीक को लेकर मुझसे बातें की है। आप दोनों में यही आखिरी बातें समान हैं।" सोशल मीडिया पर सारा ( Sara Post viral ) का यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
फिल्म 'दिल बेचारा' की बात करें तो जब से फिल्म की रिलीज़ की घोषणा ( Dil Bechara Released ) हुई थी और जब फिल्म का ट्रेलर लॉन्च ( Dil Bechara Launch ) किया गया। तब से ही सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) और संजना सांघी ( Sanjana Sanghi ) को लेकर ही बात की जा रही है, लेकिन फिल्म में सैफ अली खान ( Saif Ali Khan Role ) का किरदार छोटा मगर काफी दमदार है। जी हां, फिल्म दिल बेचारा में सैफ अभिनेता पीटर वान हाउटन ( Peter Van Houghton ) के लेखक की भूमिका निभाते नज़र आएंगे, जो असल जिंदगी में विलेम डैफो ( Willem dafoe ) से संबंधित है। वह बेशक 10 मिनट के लिए स्क्रीन पर नज़र आएंगे, लेकिन उनके डायलॉग ( Saif Dialogue ) के साथ ही फिल्म की कहानी आगे और भी मजेदार हो जाती है। यही वजह है कि किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है।
Published on:
25 Jul 2020 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
