24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIB के You Tube चैनल पर अब नहीं दिखेगा कोई नया वीडियो, तन्मय भट्ट की हुई परमानेंट छुट्टी

दरअसल पिछले साल चले मीटू मूवमेंट के तहत तन्मय भट्ट और को-फाउंडर गुरसिमर खंभा पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था।

2 min read
Google source verification
aib-removes-tanmay-bhatt-from-ceo-post-after-me-too-controversy

aib-removes-tanmay-bhatt-from-ceo-post-after-me-too-controversy

मशहूर कॉमेडी ग्रुप AIB ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में AIB ने बताया है कि उसका यूट्यूब चैनल फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही कंपनी के सीईओ पद से तन्मय भट्ट को हटा दिया गया है वहीं को फाउंडर गुरसिमरन खंभा भी अलग हो गए हैं। दरअसल पिछले साल चले मीटू मूवमेंट के तहत तन्मय भट्ट और को-फाउंडर गुरसिमर खंभा पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इस घटना के बाद से ही AIB ने कोई भी नया वीडियो अपलोड नहीं किया है।

AIB का कहना है कि पिछले साल मीटू के आरोप लगने के बाद पार्टनर्स ने हाथ पीछे खींच लिए हैं और अब नए प्रोजेक्ट के लिए कंपनी के पास कोई पैसा नहीं बचा। कंपनी के इनवेस्टमेंट से भी कंपनी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और बिजनेस तकरीबन खत्म हो गया। इस कारण AIB को अपनी पूरी टीम को हटाना पड़ा।

बता दें, कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। बावजूद इन्हें AIB ने अपने वीडियो में शामिल किया। इस बारे में बताया गया कि जिस लड़की ने उत्सव पर आरोप लगाए हैं उसके बारे में तन्मय को पूरी जानकारी थी। साथ ही गुरसिमरन पर एक लड़की ने भी महीनों तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।