
aib-removes-tanmay-bhatt-from-ceo-post-after-me-too-controversy
मशहूर कॉमेडी ग्रुप AIB ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में AIB ने बताया है कि उसका यूट्यूब चैनल फिलहाल के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही कंपनी के सीईओ पद से तन्मय भट्ट को हटा दिया गया है वहीं को फाउंडर गुरसिमरन खंभा भी अलग हो गए हैं। दरअसल पिछले साल चले मीटू मूवमेंट के तहत तन्मय भट्ट और को-फाउंडर गुरसिमर खंभा पर महिलाओं से यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था। इस घटना के बाद से ही AIB ने कोई भी नया वीडियो अपलोड नहीं किया है।
AIB का कहना है कि पिछले साल मीटू के आरोप लगने के बाद पार्टनर्स ने हाथ पीछे खींच लिए हैं और अब नए प्रोजेक्ट के लिए कंपनी के पास कोई पैसा नहीं बचा। कंपनी के इनवेस्टमेंट से भी कंपनी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और बिजनेस तकरीबन खत्म हो गया। इस कारण AIB को अपनी पूरी टीम को हटाना पड़ा।
बता दें, कॉमेडियन उत्सव चक्रवर्ती पर कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। बावजूद इन्हें AIB ने अपने वीडियो में शामिल किया। इस बारे में बताया गया कि जिस लड़की ने उत्सव पर आरोप लगाए हैं उसके बारे में तन्मय को पूरी जानकारी थी। साथ ही गुरसिमरन पर एक लड़की ने भी महीनों तक यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
Published on:
23 May 2019 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
