23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऎश्वर्या की “जज्बा” के लिए रोड़ा बना आईपीएल

फिल्म के डायरेक्टर ने "जज्बा" की शूटिंग के लिए रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में शूट की परमिशन मांगी थी

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Apr 12, 2015

jazbaa

jazbaa

मुंबई। बॉलीवुड की ब्यूटीफूल एक्ट्रेस ऎश्वर्या राय बच्चन काफी लंबे वक्त के बाद
जल्द ही फिल्मों में वापसी करने जा रही है। ऎश्वर्या संजय गुप्ता की फिल्म "जज्बा"
से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी। ये फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज होगी, लेकिन फिलहाल
फिल्म की शूटिंग में आईपीएल मैच रोड़ा बन गए हैं।

दरअसल फिल्म के डायरेक्टर
ने "जज्बा" की शूटिंग के लिए रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में शूट की परमिशन मांगी
थी और उन्हें अनुमति भी मिल गई थी, लेकिन अब अधिकारियों ने आईपीएल मैच को देखते हुए
अनुमति को रद्द कर दिया है। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन
पंजाब का मैच होना है।

इस बात से नाराज संजय गुप्ता ने ट्वीट किया कि
वानखेड़े में आईपीएल के चलते कल की शूट कैंसल कर दी गई। हमें वहां आसपास शूट करनी
थी। अनुमति दी गई और बाद में रद्द कर दी गई।

ये भी पढ़ें

image