
Aishwarya Rai Bachchan tested negative for covid-19
नई दिल्ली: हाल ही में बच्चन परिवार (Bachchan Family) के कोरोना संक्रिमत होने पर बवाल मच गया था। पहले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उसके बाद ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और उनकी बेटी आराध्या भी कोरोना संक्रमित पाई गईं। ऐसे में अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट अब नेगेटिव (Aishwarya Aaradhya Covid-19 Report Negative) आई है। इस बात की जानकारी अभिषेक बच्चन ने ट्वीट करके दी। उन्होंने लोगों को उनकी दुआओं और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद कहा है।
ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अभिषेक बच्चन ने ट्वीट (Abhishek Bachchan Tweet) करते हुए लिखा, 'आप सभी का दुआओं और शुभकामनाओं के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। ऐश्वर्या और अराध्या का कोरोना टेस्ट नेगेटिव आ चुका है और दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दोनों अब घर पर ही रहेंगे। मेरे पिता और मैं अस्पताल में मेडिकल केयर में ही रहेंगे।'
बता दें कि हाल ही में अमिताभ बच्चन ने एक ब्लॉग के जरिए अस्पताल का अपना एक्सपीरियंस बताया है। अपने ब्लॉग में बिग बी (Amitabh Bachchan Blog) ने लिखा, 'कोविड-19 के मरीज को एक अलग वॉर्ड में रखा जाता है। जिसके कारण वह हफ्तों तक दूसरे लोगों को नहीं देख पाता है। डॉक्टर और नर्स इलाज के लिए आते भी हैं तो वह पीपीई किट्स पहने आते हैं जिसके कारण उनका चेहरा नहीं देख पाते। इलाज के बाद वह चले जाते हैं क्योंकि लंबे वक्त रुकने से संक्रमित होने का डर रहता है। जिस डॉक्टर के मार्गदर्शन में आपका इलाज चल रहा होता है वह कभी आपके सामने नहीं आता। वीडियो कॉल के जरिए बातचीत होती है, जो मौजूदा हालात के लिए सबसे अच्छा तरीका है। लेकिन फिर भी अव्यक्तिगत है।'
Published on:
27 Jul 2020 06:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
