
Aishwarya Rai Bachchan's Doppelganger TikTok Star Ammuzz Amrutha
नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है। फैंस उनकी हर एक अदा पर आज भी मरते हैं। ऐश्वर्या जैसी अदा और सुंदरता किसी और में नहीं है, वो बस एक ही हैं ऐसा सभी कहते हैं। लेकिन आजकल इंटरनेट पर उनकी हमशक्ल छाई हुई हैं जो हू-ब-हू (Aishwarya Rai's Bachchan Doppelganger)उनके जैसे दिखती हैं। अब आप इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे होंगे लेकिन अगर हम आपको उनकी हमशक्ल से मिला दें तब तो आपको मानना ही पड़ेगा। ऐश्वर्या राय जैसी दिखने वाली TikTok Star Ammuzz Amrutha अपने कई वीडियोज बनाती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ऐश्वर्या राय की तमिल फिल्म (Aishwarya Rai Tamil film) के एक डायलॉग पर लिपसिंकिंग की तो हर तरफ उनकी चर्चा होने लगी।
Ammuzz Amrutha के टिक टॉक वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें वो बिल्कुल ऐश्वर्या की कार्बन कॉपी नजर आ रही हैं। तमिल आइकॉनिक फिल्म Kandukondain Kandukondain से ऐश्वर्या के एक डायलॉग पर अमरुथा लिप-सिंकिंग (Ammuzz Amrutha lip-syncing on Aishwarya Dailogue) करती हुई दिखाई दे रही हैं। इसका ओरिजनल वीडियो अमरुथा ने अपने टिकटॉक (Ammuzz Amrutha TikTok video) पेज पर शेयर किया है।
View this post on InstagramOn request😍😍#ravanan #aiswaryarai #vikram
A post shared by 💖Ammuzz💖 (@ammuzz_amrutha) on
ट्विटर पर किसी फैन ने इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है- Xerox। इसके साथ दिल वाले इमोजी भी बनाए हैं। फैंस भी ऐश्वर्या की तरह दिखने वाली अमरुथा को देखकर हैरान हैं। वीडियो में वो बिल्कुल ऐश्वर्या की ही तरह एक्सप्रेशन्स (Amrutha imitate Aishwarya expressions) भी दे रही हैं जो काबिले तारीफ है। खास बात यही है कि अमरुथा की शक्ल जितनी ज्यादा ऐश्वर्या राय से मिलती है उतनी ही उनकी एक्टिंग स्किल भी कमाल की है। कई यूजर्स ने उन्हें बॉलीवुड में ट्राई करने की सलाह भी दे दी है। बता दें कि ऐश्वर्या राय की इस तमिल फिल्म (Tamil Film Kandukondain Kandukondain) ने हाल ही में 20 साल पूरे किए हैं।
अमरुथा इससे पहले भी कई बार ऐश्वर्या राय के डायलॉग्स पर लिप-सिंकिंग (Ammuzz Amrutha lip-syncing on Aishwarya Dailogue) कर चुकी हैं। लेकिन इस बार वो कमाल रही यही वजह से कि उनका वीडियो खूब वायरल (Ammuzz Amrutha Video Viral) हो रहा है। बता दें कि अमरुथा पहली नहीं है जिनकी शक्ल ऐश्वर्या राय से मेल खाती है, इससे पहले मराठी एक्ट्रेस मानसी नायक (Manasi Naik) को भी लोग उनकी हमशक्ल बता चुके हैं।
Published on:
05 Jun 2020 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
