26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लंच के दौरान ओलांद और ऐश्वर्या के बीच कई मुद्दों पर हुई बात

लंच के दौरान ओलांद ने ऐश्वर्या को अपने साथ मेज पर शरीक होने का निमंत्रण दिया और उनके बीच फिल्मों से लेकर कान्स फिल्म समारोह में उनके अनुभव जैसे कई विषयों पर बातें हुई...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Jan 27, 2016

aishwarya rai bachchan

aishwarya rai bachchan

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व 'विश्व सुंदरी' ऐश्वर्या राय बच्चन मंगलवार को फ्रांस के राष्ट्रपति फा्रंस्वा ओलांद के साथ दोपहर के खास भोज में शामिल हुईं और उनका यह अनुभव काफी अच्छा रहा। लाल रंग की डिजाइनर बनारसी सिल्क की साड़ी में ऐश्वर्या बेहद आकर्षक दिख रही थीं और सभी के लिए आकर्षण का केंद्र भी थीं।

भोज में शामिल एक मेहमान ने बताया कि ओलांद ने ऐश्वर्या को अपने साथ मेज पर शरीक होने का निमंत्रण दिया और उनके बीच फिल्मों से लेकर कान्स फिल्म समारोह में उनके अनुभव जैसे कई विषयों पर बातें हुई।

सूत्रों के मुताबिक, 'फ्रेंच प्रेसीडेंट बेहद गर्मजोशी से मिले।' गौरतलब है कि ओलांद के सम्मान में दोपहर का यह खास भोज भारत में फ्रांस के राजदूत फ्रांस्वा रिचियर ने आयोजित किया था। रिचियर ने इस विशेष भोज के लिए ऐश्वर्या को भी आमंत्रित किया था। अपनी नई फिल्म 'सरबजीत' की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद ऐश्वर्या ने इस भोज में शामिल होने के लिए समय निकाला। ओलांद गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने के बाद भोज में शामिल हुए।

सूत्र के मुताबिक, भोज में ऐश्वर्या के अलावा फ्रांसीसी सरकार के सर्वोच्च नागरिक सम्मानों में से एक 'शेवेलियर डेस आट्र्स एट डेस लेटरेस अवॉर्ड' से सम्मानित डिजाइनर रितु बेरी और डिजाइनर मनीष अरोड़ा भी मौजूद थे, जिनका पेरिस से खास रिश्ता रहा है। भोज में कई राजनेता और बिजनेसमैन भी मौजूद थे।


डिजाइनरों के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि साड़ी को प्राकृतिक रेशों को 'कढ़आ' तकनीक से बुना गया था। साड़ी को पर्यावरण अनुकूल रंग में रंगा गया। ऐश्वर्या ने पेरिस में अपनी अंतरराष्ट्रीय फिल्म 'पिंक पैंथर 2' की शूटिंग की थीं।

ये भी पढ़ें

image