15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या की ये तस्वीरें देख तेज हो जाएंगी दिलों की धड़कने

वह जल्द ही पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाब-जामुन' में नजर आने वाली है। ऐश्वर्या राय ने इसी साल इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू किया है।

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Rahul Yadav

Oct 09, 2018

Aishwarya

Aishwarya

ऐश्वर्या राय बच्चन को आज भी बॉलीवुड में खूबसूरती की मिसाल माना जाता है। हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इनको देख ऐसा लगता है कि मानो चांद सचमुच धरती पर उतर आया हो। हिंदी सिनेमा में आज बेशक खूबसूरत एक्ट्रेसेस आ क्यों ना गई हों लेकिन सुंदरता के मुकाबले में चर्चे तो ऐश के ही रहेंगे।

ऐश्वर्या का है बेहद खूबसूरत लुक

इन लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज में ऐश्वर्या राय बच्चन सब्यसांची मुखर्जी द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस पहनी हुए नजर आ रही है। ऐश्वर्या की ये तस्वीर एक ऐड शूट के दौरान की है। इस ड्रेस में ऐश की खूबसूरती का जवाब नहीं हैं। इस खूबसूरत ड्रेस के साथ उनकी रेड शेड की लिपस्टिक उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। इनकी ये तस्वारें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। इन तस्वीरों को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ कुछ वीडियोज भी हैं। इसमें उनके लेहराते बाल और भी कहर ढा रहे हैं। साथ ही उनकी आंखों पर लगा आई लाइनर काफी अटरेक्टिव लग रहा है। इससे पहले वह एक फैशन शो में रैंप वॉक करती हुई नजर आई थीं। इस शोे में भी उन्होंने अपनी सुंदरता से काफी सुर्खियां बटोरी थी।

वर्क फ्रंट

अगर ऐश्वर्या राय के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो इस साल ऐश की फिल्म फन्ने खां रिलीज हुई थी। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ अनिल कपूर और राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में सबसे ज्यादा ऐश्वर्या राय की एक्टिंग को सराहा गया था। अब वह जल्द ही पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म 'गुलाब-जामुन' में नजर आने वाली है। ऐश्वर्या राय ने इसी साल इंस्टाग्राम पर भी डेब्यू किया है।

View this post on Instagram

Aishwarya Rai Bachchan in Sabyasachi at the L'Oréal Paris x Sabyasachi makeup launch in Mumbai. @aishwaryaraibachchan_arb On her: Eyes- Superliner Black Laquer Lashes- Volume Million Lashes Lips- Lipstick in Shade 266- Pure Rouge Makeup by: @mickeycontractor #LorealParisxSabyasachi #Festive #Makeup #LorealParisIndia @lorealmakeup #Sabyasachi #LimitedEdition #ImWorthIt #PureRouge #Shade266 @paris

A post shared by Sabyasachi Mukherjee (@sabyasachiofficial) on