
aishwarya rai bachchan passport gone viral
सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या का पासपोर्ट सामने आया है जो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पासपोर्ट में जो सभी को दंग कर रहा है वो है एक्ट्रेस की फोटो। जी हां पासपोर्ट पर विश्व सुंदरी की दशकों पुरानी तस्वीर देखकर फैंस हैरान हो रहे हैं।
अक्सर हम देखते हैं कि आईडी पर आमतौर लोगों की फोटो सुंदर नहीं होती है, लेकिन ऐश के पासपोर्ट को देखने के बाद लोग हैरान रह गए हैं। पासपोर्ट देखने के बाद लोगों का कहना है कि ये दुनिया भर का एकमात्र पासपोर्ट है जिसपर किसी की तस्वीर इतनी खूबसूरत लगी हुई है।
भले ही लंबे समय से अदाकारा बड़े पर्दे से दूर हों, लेकिन फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है। आज भी इनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है। हालांकि हाल ही में खबर आई थी कि एस एस राजामौली की अगली फिल्म में ऐश्वर्या राय नजर आ सकती हैं। चर्चा है कि एस एस राजामौली जल्द ही ऐश्वर्या राय को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। ऐश्वर्या राय के फैंस उन्हें एस एस राजामौली की फिल्म में देखने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
वहीं कुछ समय पहले जब ऐश से पूछा गया कि उन्होंने फिल्मों से दूरी क्यों बना ली है तो एक्ट्रेस ने कहा कि 'मेरी प्राथमिकता अभी भी मेरा परिवार और मेरा बेटी है। मणि रत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन' को बड़ी मेहनत से पूरा किया है। मैं अपने परिवार और आराध्या के लिए अपना फोकस बदलना नहीं चाहती।'
फिल्हाल फैंस ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियिन सेलवन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
Published on:
14 Jun 2022 01:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
