
न मां-पापा न अभिषेक, इस शख्स से पागलों की तरह प्यार करती हैं ऐश्वर्या...कहा- मैं तुमसे बेइंतहां प्यार करती हूं...
बॅालीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) और अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) ने हाल में अपनी बेटी आराध्या ( Aaradhya Bachchan ) का जन्मदिन सेलिब्रेट किया। अब एक्ट्रेस ने अपनी बेटी की एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। तस्वीर को पोस्ट करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी दुनिया, मैं तुमसे बेइंतहां प्यार करती हूं।' इस फोटो में आराध्या खूबसूरत पर्पल और पीले रंग की फ्रॉक में बैठी नजर आ रही है। उनके चारों तरफ बलून ही बलून हैं। आराध्या के सामने 8 अंक भी लिखा नजर आ रहा है।
View this post on Instagram✨❤️🥰MY WORLD 😘😍💖🌟🌈 ✨💖I LOVE YOU INFINITELY ❤️✨
A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on
गौरतलब है कि उनके जन्मदिन पर ऐश्वर्या और अभिषेक ने एक बड़ी पार्टी का आयोजन किया था। इसमें अबराम के साथ शाहरुख, रूही और यश के साथ करण जौहर, अपने दोनों बच्चों के साथ रितेश और जेनेलिया के अलावा कई और सितारों ने शिरकत की थी।
अगर ऐश्वर्या राय बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) और राजकुमार राव ( Rajkummar Rao ) के साथ फिल्म फन्ने खान ( Fanney Khan ) में नजर आई थीं। अब वह जल्द ही अपने पति और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ रोमांटिक कॅामेडी फिल्म 'गुलाब जामुन' ( Gulab Jamun ) में दिखाई देंगी।
Published on:
20 Nov 2019 10:52 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
