
Aishwarya Rai: ग्लोबल स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन ने हाल ही में अपनी मां वृंदा राय का बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इसमें उनकी बेटी आराध्या बच्चन तो दिख रही हैं, लेकिन अभिषेक बच्चन नहीं।
सोशल मीडिया पर कई दिनों से ये अफवाह है कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के बीच अनबन चल रही है। इसलिए ऐश्वर्या राय अपनी मां के साथ रह रही हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी ऐश्वर्या राय अकेले गई थीं। तभी ये बातें हुई।
अब जब सासू मां के जन्मदिन पर भी अभिषेक बच्चन नहीं दिखे तो लोगों को कपल की चिंता होने लगी। लोग ऐश्वर्या राय द्वारा शेयर की गई तस्वीरों पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। यहां लोग पूछते दिखे की अभिषेक बच्चन कहां हैं।
एक शख्स ने तो ये तक पूछ लिया कि अभिषेक इस सेलिब्रेशन का हिस्सा क्यों नहीं हैं। एक और ने पूछा अभिषेक बच्चन ने अपनी सास को नहीं छोड़ दिया क्या? फैंस को कपल की चिंता सताने लगी और ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई।
इसमें ऐश्वर्या राय अपनी मां, बेटी आराध्या और पिता की फोटो लिए दिख रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘लव यू बर्थडे गर्ल, प्यारी मां’। इसके साथ ही उन्होंने एक और तस्वीर शेयर की। जिसमें उनकी मां कई केक लिए बैठी दिख रही हैं।
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच सबकुछ ठीक है या नहीं अभी तक इसके बारे में बच्चन परिवार से कोई बयान नहीं आया है। मगर जिस तरह से ऐश्वर्या राय और आराध्या (Aaradhya) अकेले सब जगह दिख रही हैं, उससे बहुत से सवाल खड़े हो रहे हैं। लोगों का मानना है कि शायद ऐश और अभिषेक के बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही है।
Published on:
24 May 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
