23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO ALERT! ऐश्वर्या और दीपिका का ‘बाराती डांस’, हाथों में ग्लास पकड़े पंजाबी गाने पर लगा रही ठुमके

हाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या और दीपिका का बाराती डांस देखने को मिला।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 12, 2018

aishwarya rai deepika padukone barati dance isha ambani sangeet video

aishwarya rai deepika padukone barati dance isha ambani sangeet video

इस साल बॅालीवुड जगत में लागातार शादियों का सिलसिला चलता रहा। एक के बाद एक बड़ी-बड़ी हस्तियां शादी के बंधन में बंधीं। लेकिन सबसे ज्यादा यादगार शादी अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी की रहने वाली है। जी हां, इस शादी में मानों बॅालीवुड का मेला सा लग गया है। बता दें आज ईशा अपने मंगेतर आनंद पीरामल से शादी करने वाली हैं। हाल में इस शादी का प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन उदयपुर के ओबेरॉय उदयविला में किया गया। इस दौरान बॅालीवुड इंडस्ट्री का तो मानों जमावड़ा से लग गया। शाहरुख खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक सभी सेलेब इस जश्न का हिस्सा बनें।

ईशा की संगीत सेरेमनी में शायद ही कोई ऐसा सेलेब रहा हो जिसने डांस न किया हो। सभी स्टार्स ने स्टेज पर खास परफॅार्मेंस भी दी। साथ ही डीजे पर ठुमके भी लगाए। हाल में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ऐश्वर्या और दीपिका का बाराती डांस देखने को मिला।

जी हां, इस वीडियो में ऐश्वर्या दीपिका को खींचकर लाती हैं, उस समय दीपिका के हाथ में एक ग्लास होता है इसके बावजूद ये दोनों पंजाबी गानें पर जमकर ठुमके लगाती हैं। बाद में रणवीर सिंह भी उनके साथ डांस करने लगते हैं।

आपको बात दें दीपिका की रिसेप्शन पार्टी के बाद से ऐश और दीपिका में एक खास बॅान्डिंग देखने को मिल रही हैं। बता दें इस पार्टी में शाहरुख खान ने गौरी खान के साथ तो वहीं प्रियंका ने निक जोनस के साथ एक खास परफॅार्मेंस दी थी।