18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेटी अराध्या के साथ ‘मेरिल स्ट्रीप अवार्ड’ लेने US पहुंची ऐश्वर्या

अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन को अभिनय की दुनिया में उत्कृष्ट काम के लिए 'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवार्ड्स' में प्रथम मेरिल स्ट्रीप अवार्ड से सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Sep 09, 2018

aishwarya rai

अभिनेत्री ऐश्वर्य राय बच्चन को अभिनय की दुनिया में उत्कृष्ट काम के लिए 'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवार्ड्स' में प्रथम मेरिल स्ट्रीप अवार्ड से सम्मानित किया गया। पुरस्कार समारोह में वह अपनी बेटी अराध्या और मां के साथ शामिल हुईं।

aishwarya rai

पूर्व विश्व सुंदरी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने लिखा, भारत और पूरी दुनियाभर से मेरे प्रशंसकों को हृदय से धन्यवाद। आप मेरी प्रेरणा और शक्ति हैं। ईश्वर कृपा रखें और मेरा प्यार।

aishwarya rai

उन्होंने कुछ तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह ट्राफी के साथ हैं। फोटो में अराध्या और उनकी मां साथ खड़ी हैं।

aishwarya rai

ऐश्वर्य के अलावा निर्देशन में उत्कृष्ट काम के लिए जोया अख्तर को वाइलर अवार्ड से और फिल्म 'धड़क' की अभिनेत्री जाह्न्वी कपूर को डब्ल्यूआईएफटी एमरैल्ड अवार्ड से नवाजा गया।

aishwarya rai

बता दें, 'वीमेन इन फिल्म एंड टेलीविजन (डब्ल्यूआईएफटी) इंडिया अवार्ड्स' हॉलीवुड और बॉलीवुड में बेहतर काम करने वाली अभिनेत्रियों को दिया जाता है।