
Aishwarya Rai News
Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय की अभिषेक बच्चन से सुलह और तकरार की खबर एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार की एक फोटो सामने आई है। इसमें ऐश्वर्या राय कहीं नजर नहीं आ रही हैं। ये फोटो एक शादी की है इसमें अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन सभी हैं, लेकिन ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या कही नहीं हैं। जैसे ही ये फोटो सामने आई हर कोई हैरान रह गया। फैंस एक बार फिर ऐश्वर्या को लेकर सवाल करने लगे। फैंस जिस तरह ऐश्वर्या राय के बारे में पूछ रहे हैं, उससे सोशल मीडिया पर एक बार फिर अनबन की खबरों को हवा मिल रही है।
बच्चन परिवार की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह एक शादी समारोह की है। जहां, मुंबई में अमिताभ बच्चन अपने बेटे और पत्नी के साथ पहुंचे। इस फोटो में पूरा बच्चन परिवार दूल्हा और दुल्हन के साथ खड़े नजर आ रहा है। इस फोटो में अमिताभ बच्चन ने ब्लैक इंडो-वेस्टर्न पहना हुआ है। जबकि अभिषेक बच्चन सफेद कुर्ते में काफी शानदार दिख रहे हैं। जया बच्चन गुलाबी साड़ी में राजसी अंदाज में नजर आईं। अब फैंस को इस फोटो में ऐश्वर्या और आराध्या नजर नहीं आए। जिस वजह से सवाल खड़े हुए। हालांकि, यह साफ नहीं हो पाया है कि ऐश्वर्या शादी में मौजूद थीं या नहीं, लेकिन उनकी गैरमौजूदगी ने एक बार फिर लोगों के बीच अनबन की खबरों को तूल दे दिया। लोगों के मन में अलग-अलग सवाल उठने लगे हैं।
बता दें, पिछले कुछ महीने से खबर आ रही थी कि ऐश्वर्या और अभिषेक दोनों तलाक लेने वाले हैं। साल 2024 की शुरुआत में जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में दोनों अलग-अलग मीडिया के सामने आए थे, तो अनबन की खबरों ने जन्म ले लिया। इसके अलावा, ऐश्वर्या ने हाल ही में अपनी बेटी आराध्या के जन्मदिन की तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें बच्चन परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया था, यहां तक कि अभिषेक भी नहीं, लेकिन कुछ समय पहले जब आराध्या ने अपने स्कूल के एक प्रोग्राम में भाग लिया तो अभिषेक बच्चन उनके साथ नजर आए। उनका ध्यान रखते हुए दिखाई दिए। तब फैंस को लगा कि दोनों के बीच सब ठीक हो गया है, लेकिन अब एक बार फिर बच्चन परिवार पर ऐश्वर्या राय को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Published on:
30 Dec 2024 12:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
