30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या राय की मेहंदी सेरेमनी से लेकर शादी के श्रृंगार की अनसीन तस्वीरें, मंगलसूत्र की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

ऐश्वर्या राय के लिए मेहंदी राजस्थान के सोजत शहर से मंगवाई गई थी। शादी में पहनी गोल्डन साड़ी की कीमत करीब 75 लाख रुपये थी।

3 min read
Google source verification
Aishwarya Rai's wedding pics

Aishwarya Rai's wedding pics

नई दिल्ली। बॉलिवुड में हर छोटे से बड़ा इंवेट चर्चा का विषय बन जाता है। और फिर जब बात अमिताभ बच्चन के घर से जुड़ी हो तो, फिर क्या कहने। सभी लोग उनके घर के जलसे को सुनने को उतावले हो जाते है जैसा कि उनके घर पर हुई बेटे की शादी के समय दोखने को मिला। यह शादी आज तक चर्चे का विषय बनी हुई है।

इस शादी में सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही उनकी बहू ऐश्वर्या राय, जिनकी शादी के तस्वीरे तेजी से वायरल हो रही हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन की शादी बॉलीवुड की सबसे खास शादियों में से एक रही है। जिसकी तस्वीरे अक्सर वायरल हो जाती है और फैन्स भी इन तस्वीरे की जमकर तारीफ करते हैं।

आज हम आपको उनकी मेंहदी सेरेमनी से लेकर शादी में किए श्रृंगार की तस्वीरों को बता रहे है। इन तस्वीरों से लड़कियां जरूर इंस्पायर हो सकती हैं, और वो भी इन्ही के समान खूबसूरती पा सकती है।

ऐश्वर्या मेहंदी सेरेमनी
ऐश्वर्या राय ने अपनी शादी के समय हाथ में जो मेहंदी लगाई थी वो राजस्थान के सोजत शहर से मंगवाई गई थी। इस दिन उन्होनें बेबी पिंक कलर का लहंगा तैयार पहना था। जिसे फेमस इंडियन फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था। इस लहंगे के साथ ऐश्वर्या ने सिंपल हाफ स्लीव्स पैटर्न को चुना था। जो ऐश्वर्या की स्लिम बॉडी को फ्लॉन्ट कर रहा था।

फ्रेश फूलों से ही तैयार ज्वैलरी

ऐश्वर्या ने मेंहदी सेरेमनी के दिन गोल्ड या डायमंड के गहने पहने थे जो फ्रेश फूलों से ही तैयार किए गए था। उनके इनसे नेकलेस, ईयररिंग, बाजूबंद और माथा की पट्टी बनाई गई थी। ऐश ने उस दिन मेकअप को मिनिमम रखा हुआ था

शादी में पहनी थी सिल्क की साड़ी

शादी के दिन ऐश्वर्या राय काफी खूबसूरत लग रही थी। ऐश ने फेरों के लिए गोल्डन येलो कलर की कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी। कहा जाता है कि इस साड़ी में सोने के धागों से लेकर Swarovski क्रिस्टल तक लगे थे। और यह भी बताया जाता है कि इस खूबसूरत गोल्डन साड़ी की कीमत करीब 75 लाख रुपये थी।

थ्री पीस डायमंड से जड़ा मंगलसूत्र
शादी में ऐश्वर्या राय की साड़ी जितनी मंहगी थी उतना ही मंहगा उनका मंगलसूत्र था। अभिषेक बच्चन ने उन्हें जो मंगलसूत्र पहनाया था,इसमें थ्री पीस डायमंड लगे थे और उसकी चेन में ब्लैक ऐंड गोल्ड बीड्स लगी थीं। इसके साथ ही इसकी चेन को सिंगल लेयर देते हुए डायमंड पीस अटैच कराए गए थे। इस मंगलसूत्र की कीमत 45 लाख रुपये बताई जाती है।