साल 2010 में आई रावण तमिल और Raavan शीर्षक के साथ हिंदी में एक ही दिन रिलीज़ हुई थी, और इस फिल्म का एक शूट ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक ही समय में अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग अभिनेताओं के साथ शूट किया था।
नई दिल्ली। मणिरत्नम की फ़िल्म रावण जितनी चर्चा में रही है उससे कही अधिक यह फिल्म ऐश्वर्या राय बच्च और अभिषेक बच्चन के करियर की सबसे खास फिल्मों से एक रही है। साल 2010 में आयी रावण फ़िल्म दो भाषाओं में तैयार की गई थी जिसके हीरो अलग-अलग होने के साथ भाषा भी अलग थी और एश्वर्या राय ने एक ही समय में अलग-अलग भाषाओं में अलग-अलग अभिनेताओं के साथ शूट किया था, जो यह सीन काफी हैरान कर देने वाला था।
मणि रत्नम ने रामायण से प्रेरित होकर रावण फिल्म बनाई थी जहां हिंदी वर्जन में अभिषेक बच्चन रावण की मुख्य भूमिका में नजर आए थे वही एस्वर्. सीता के रोल मं नजर आई हैं। इसका अलावा इसी फिल्म को तमिल संस्करण में बनी इस फिल्म में पृ्थ्वीराज ने राम और विक्रम ने रावण का किरदार निभाया था। दोनों ही संस्करणों में ऐश्वर्या राय बच्चन सीता के किरदार में थीं।