22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब एक्टिंग नहीं करेंगी ऐश्वर्या राय बच्चन? जानिए क्या है सच्चाई

आख़िरी बार ऐश्वर्या फिल्म 'फन्ने खां' में नजर आई थी। इसमें उन्होंने एक सिंगर की भूमिका निभाई थी।

2 min read
Google source verification
aishwarya-rai-wants-to-do-direction

aishwarya-rai-wants-to-do-direction

मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रीयों में जानी जाती हैं। आखिरी बार वह फिल्म 'फन्ने खां' नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक स्टार सिंगर का रोल निभाया था। हाल में ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अब वह एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी किस्मत आजमाना चाहती हैं।

एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब ऐश्वर्या से डायरेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं एक दिन किसी फिल्म का निर्देशन करना चाहती हूं। हालांकि मैंने इस पर काम करने के लिए कभी टाइम और एनर्जी नहीं लगाई । लेकिन अब, मुझे इसके बारे में गंभीरता से सोचना पड़ेगा।'

ऐश्वर्या ने आगे कहा, 'मेरे सहयोगियों ने हमेशा मुझे चिढ़ाया है और उन्होंने कहा, आप एक निर्माता या निर्देशक की तरफ रुख क्यों नहीं करती हैं? अपनी खुद की एक फिल्म बना लो। मुझे कई लोगों से प्रतिक्रिया मिल रही हैं, इसलिए ये उत्साहजनक है। लेकिन उन्हें इस पर गंभीरता से सोचना पड़ेगा।' उन्होंने आगे कहा कि मैं कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और मैंने हमेशा एक बेहद प्रतिबद्ध एक्ट्रेस के रूप में एक्टिंग की है।