
aishwarya-rai-wants-to-do-direction
मशहूर एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा अभिनेत्रीयों में जानी जाती हैं। आखिरी बार वह फिल्म 'फन्ने खां' नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने एक स्टार सिंगर का रोल निभाया था। हाल में ऐश्वर्या ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अब वह एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन में भी किस्मत आजमाना चाहती हैं।
एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जब ऐश्वर्या से डायरेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं एक दिन किसी फिल्म का निर्देशन करना चाहती हूं। हालांकि मैंने इस पर काम करने के लिए कभी टाइम और एनर्जी नहीं लगाई । लेकिन अब, मुझे इसके बारे में गंभीरता से सोचना पड़ेगा।'
ऐश्वर्या ने आगे कहा, 'मेरे सहयोगियों ने हमेशा मुझे चिढ़ाया है और उन्होंने कहा, आप एक निर्माता या निर्देशक की तरफ रुख क्यों नहीं करती हैं? अपनी खुद की एक फिल्म बना लो। मुझे कई लोगों से प्रतिक्रिया मिल रही हैं, इसलिए ये उत्साहजनक है। लेकिन उन्हें इस पर गंभीरता से सोचना पड़ेगा।' उन्होंने आगे कहा कि मैं कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रही हूं और मैंने हमेशा एक बेहद प्रतिबद्ध एक्ट्रेस के रूप में एक्टिंग की है।
Updated on:
31 Mar 2019 04:03 pm
Published on:
31 Mar 2019 08:39 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
