7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐश्वर्या राय इस बात से सोनम कपूर से थीं नाराज, एक्ट्रेस से जुड़ी जानें ये 5 कंट्रोवर्सी

बिंदास एक्ट्रेस मानी जाने वाली सोनम कपूर (Sonam Kapoor) एक नहीं कई बार अपने बयान और एक्टविटी के कारण कंट्रोवर्सी में रही हैं। यही कारण है कि एक बार ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) भी उनसे नाराज हो गई थीं। क्याें? चलिए जानें

2 min read
Google source verification
aishwarya-sonam.jpg

सोनम कपूर बॉलीवुड में जितना अपनी एक्टिंग के लिए नहीं जानी गईं, उससे जयादा ट्विटर पर अपने बयान और कमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। बिंदास तरीके से अपने विचार रखने वाली सोनम एक नहीं कई बार कंट्रोवर्सी में फंस चुकी हैं।

पूर्व ‘मिस वर्ल्ड’ ऐश्वर्या राय और ‘फैशन क्वीन’ सोनम कपूर के बीच तब तनाव आ गया था जब रेड कारपेट पर ऐश को दूसरी पीढ़ी की ‘आंटी’ कह दिया था। हालांकि, ऐश्वर्या ने ‘कांस फेस्टिवल’ में अपना हुस्न का ऐसा जलवा दिखाया था कि सोनम की खूबसूरती भी फीकी पड़ गई थी।

अनिल कपूर की होम प्रोडक्शन फिल्म आयशा पर टिप्पणी करते हुए अभय देओल ने कहा था इस फिल्म में सोनम की ड्रेस पर ध्यान दिया गया करेक्टर पर नहीं। इसे सुनने के बाद सोनम ने अभय से दोस्ती तोड़ने का ऐलान खुलेआम कर दिया था।

सोनम कपूर अभिनीत फिल्म आई हेट लव स्टोरीज पर शोभा डे तक पर कमेंट कर चुकी है। सोनम ने उनकी कॉस्मेटिक सर्जरी पर कमेंट किया बल्कि उन्हें ‘बुरा लेखक’ तक कह दिया था हालाकि बाद में सोनम ने अपने इस कमेंट के लिए माफी भी मांगी थी।

यह भी पढ़ें-जब हेमा मालिनी ने दिया दो बेटियों को जन्म तो इस बात का खूब हुआ था पछतावा

सोनम ने अनुपमा चोपड़ा के इंटरव्यू में कैटरीना को बेशर्म कह दिया था और कहा था कि उनके कपड़े ऐसे हैं कि वह उन्हें अपने साथ बुटिक ले जाना चाहती हैं।

बता दें कि सोनम कपूर वो एक्ट्रेस हैं जिसे ऐश और प्रियंका के बाद सबसे ज्यादा रेड कारपेट पर चलने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें-आलिया ने अपने फोन स्क्रीन पर लगा रखी है रणबीर की फोटो, शादी पर दिया ये रिएक्शन