19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अभिषेक बच्चन की एक हरकत से बुरी तरह भड़क गई थीं ऐश्वर्या राय, बेडरूम से निकाल दिया था बाहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती की दुनिया दीवानी है। साल 2007 में महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे व एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की। शादी के बाद से ही दोनों जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे का साथ देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऐश्वर्या अभिषेक की एक हरकत से बुरी तरह भड़क गई थीं और उन्होंने अपने पति को दो रातों के लिए बेडरूम से निकाल दिया था। जिसके बाद अभिषेक को हॉल में रात बितानी पड़ीं।

2 min read
Google source verification
aishwarya-abhishek-

विश्व सुंदरी रहीं ऐश्वर्या ने साल 2007 में मेगास्टार अमिताभ बच्चन के बेटे अभिनेता अभिषेक बच्चन से शादी की थी। उनकी शादी को कई साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी उनके बीच प्यार पहले जैसा बना हुआ है। दोनों को इंडस्ट्री का पावर कपल कहा जाता है। इनकी जोड़ी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. शादी के बाद से दोनों जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में एक दूसरे का साथ देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार अभिषेक की एक हरकत से ऐश्वर्या बुरी तरह डर गई थीं और उन्होंने अपने पति को दो रातों के लिए बेडरूम से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद अभिषेक को हॉल में ही रात बितानी पड़ी।

दरअसल, यह बात साल 2014 की है। उन दिनों अभिषेक अपनी कबड्डी टीम की ट्रेनिंग के सिलसिले में चेन्नई के सत्यभामा यूनिवर्सिटी गए थे। वहां उन्होंने विश्वविद्यालय के संस्थापक कर्नल जेपीआईआर से मुलाकात की। उनका कार्यालय बहुत छोटा था। उनके ऑफिस में दो-चार कुर्सियों के अलावा एक डेस्क भी थी। और कुछ नहीं था।

अभिषेक बच्चन ने देखा कि कर्नल जेपीआईईआर के पास उनकी सारी ट्राफियां जमीन पर पड़ी हैं। यह देखकर अभिषेक बच्चन काफी हैरान रह गए। ऐसे में उन्होंने कर्नल जेपीआईआर से पूछा कि वह अपनी ट्राफियां जमीन पर क्यों रखते हैं? इस पर कर्नल जेपीआईआर ने जो बताया उससे अभिषेक बच्चन काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया है ताकि जीत और इस अवॉर्ड का नशा उनके सिर पर न चढ़ जाए. कर्नल की ये बातें सुनकर अभिषेक बहुत प्रभावित हुए।

ऐसे में अभिषेक बच्चन ने भी अपने घर पर ऐसा ही करने की सोची। उन्होंने अपनी और ऐश्वर्या की सारी ट्राफियां जमीन पर सजा रखी थीं। उनका पूरा कमरा ट्राफियों से भरा हुआ था। लेकिन जब ऐश्वर्या कमरे में आईं तो यह सब देख गुस्से से लाल हो गईं। इस बारे में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैंने ऐश्वर्या को ट्रॉफियां जमीन पर रखने की वजह भी बताई लेकिन वह इतनी गुस्से में थीं कि उन्होंने मुझे सीधे कमरे से बाहर फेंक दिया। ऐश्वर्या के गुस्से की वजह से मुझे दो रातें कमरे के बाहर हॉल में बितानी पड़ीं।