
नई दिल्ली। बॉलीवुड के बारे में देखा जाए, तो हर फैंस अभिनेता या अभिनेत्री की निजी जिंदगी बाते जानना चाहता है। फिर बात यदि बिग बी के घर की हो, तो फिर क्या कहने। क्योंकि अमिताभ बच्चन के साथ जुड़े उनके परिवार के लोग आज भी उनके नियमों को फॉलो करते हुए एक है फिर चाहे बात अभिनेत्री और पूर्व मिस वर्ल्ड रहीं ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai) ही क्यों ना हो। बच्चन परिवार अपनी पारिवारिक वेल्यूज के लिए भी जाना जाता हैं। जिसका एक उदा हाल ही शेयर हो रहे वीडियो में देखने को मिल रहा है। ऐश्वर्या राय के द्वारा पोस्ट किया वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन (Jaya Bachchan)के बीच की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिल रही हैं।
View this post on InstagramA post shared by Aishwarya Rai (@lovely_aishwarya) on
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि जया बच्चन (Jaya Bachchan)किसी बड़े इंवेट में अवॉर्ड रीसीव करने पहुचीं है उस वक्त वो अपनी बहू ऐश्वर्या की बाते बताते हुए तारीफ करती हैं वहीं ऑडियंस में पति अभिषेक बच्चन के साथ बैठी ऐश्वर्या की आंखों से आंसू छलकने लग जाते हैं। वीडियो में जया बच्चन ऐश्वर्या की वैल्यूज और स्माइल की तारीफ कर रही हैं।
View this post on InstagramJaya Bachchan on daughter-in-law Aishwarya Rai: ‘She fitted in family so well’ Jaya Bachchan showers love as she talks about daughter-in-law Aishwarya Rai on this throwback video from Karan Johar’s Koffee with Karan | 2007 . . . . پ.ن : برای اون دوستانی که همیشه تز میدن که آیش انتخاب خانواده نبوده و خاله زنک بازی هایی ازین قبیل 🤗 البته قبلا هم نمونه های دیگه ای هم گذاشتم . . . #Aishwarya #AishwaryaRai #AishwaryaRaiBachchan #JayaBachchan #BachchanFamily #Bachchans #Bollywood #KoffeeWithKaran #Interview
A post shared by Aishwarya Rai (@lovely_aishwarya) on
बता दें कि ऐश्वर्या और जया बच्चन की जोड़ी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे मशहूर सास-बहू की जोड़ी है। फैंस भी इस परिवार के हर सदस्यों को काफी पसंद करते हैं। ऐश्वर्या जहां अमिताभ बच्चन के बेहद करीब है तो वही जया बच्चन के प्रति उनके प्यार का रिश्ता भी उतना ही गहरा है और सोशल मीडिया पर पूरे परिवार के साथ खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।
Updated on:
23 Apr 2020 09:56 am
Published on:
23 Apr 2020 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
