बॉलीवुड

AIYAARY COLLECTION DAY 2: आते ही मंद पड़ी नीरज की अय्यारी

A Wednesday!', 'Special 26', 'Baby', and 'M.S. Dhoni: जैसे फिल्में देन वाले निर्देशक नीरज पांडे की इस फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे

2 min read
Feb 18, 2018
AIYAARY BOX OFFICE COLLECTION DAY 2

A Wednesday!', 'Special 26', 'Baby', and 'M.S. Dhoni: The Untold Story' जैसे फिल्में देन वाले निर्देशक नीरज पांडे की इस फिल्म का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे हैं। पहले इस फिल्म को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होना था लेकिन पैडमैन और पद्मावत से क्लैश से बचने के लिए फिल्म की रिलीजिंग डेट को आगे खिसका कर 16 फरवरी कर दिया गया। फिल्म की सबस दिलचस्प पक्ष है फिल्म का नाम अय्यारी। नीरज पांडे के अनुसार अय्यारी का मतलब है THE ULTIMATE TRICKERY हिन्दी में इसे जासूसी भी कह सकते हैं।तो काफी इंतजार के बाद फाइनली अब फिल्म रिलीज हो चुकी है।फिल्म के अगर पहले २ दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म को काफी धीरी रफ्तार मिली है। फिल्म ने २ दिन में केवल 7.40 करोड़ रुपये कमाएं हैं।


फिल्म की कहानी की बात करे तो फिल्म में कर्नल अभय सिंह (मनोज वाजपेयी) और मेजर जय बख्शी (सिद्धार्थ) इंडियन आर्मी में हैं। दोनों जांबाज और इंटेलिजेंट ऑफिसर हैं, लेकिन हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि जय अचानक दिल्ली छोड़कर लंदन जाने की फिराक में होता है। इधर, जय के गुरु और सीनियर अभय भी सरप्राइज है कि आखिर क्यों जय देश के साथ गद्दारी करने को मजबूर हो गया है। वह जय को ढूंढकर सबक सिखाने की कोशिश में लग जाता है। कहानी में जय की लव इंटरेस्ट हैकर सोनिया (रकुल प्रीत सिंह) है, जो जय के डिसीजन में उसके साथ है। आम्र्स डील और करप्शन के इर्द-गिर्द कहानी आगे बढ़ती है, जिसमें सेना के कुछ पूर्व और वर्तमान अधिकारियों की मिलीभगत भी दिखाई गई है। वहीं ईमानदार आर्मी चीफ भी है, जो चार गुना महंगे हथियार बेचने वाली कंपनी की डील को एक्सेप्ट करने से मना कर देता है। हालांकि इसके बदले उसे धमकी भी मिलती है। इसके बाद कहानी में कई ट्विस्ट्स व टन्र्स देखने को मिलते हैं और कई अहम मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करती हुई आगे बढ़ती है।

ये भी पढ़ें

सिनेमाघरों पे छाया हॉलीवुड का रंग। ब्लैक पैंथर के सामने ढेर हुई पैडमैन और अय्यारी।

Published on:
18 Feb 2018 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर