
बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) और तब्बू (Tabu) स्टारर फिल्म 'दृश्यम' (Drishyam) ने एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है। जल्द ही ये फिल्म विदेश में धमाल मचाने जा रही है। दरअसल, हाल ही में कांस फिल्म फेस्टिवल 2023 के दौरान इंडियन पवेलियन में भारतीय प्रोडक्शन हाउस पैनोरमा स्टूडियोज और दक्षिण कोरिया के एंथोलॉजी स्टूडियो ने साझेदारी की घोषणा की। इस घोषणा के समय निर्माता कुमार मंगत पाठक और जय चोई वहां मौजूद थे। जिसके बाद 'दृश्यम' को कोरियाई रीमेक में बनाने का फैसला लिया गया है।
बता दें कि ये दूसरी बार होगा जब अजय देवगन की 'दृश्यम' को किसी अंतरराष्ट्रीय भाषा में बनाया जाएगा। इससे पहले फिल्म का चीनी रीमेक बनाया गया था, जिसका नाम 'शीप विदाउट ए शेफर्ड' रखा गया था। वहीं अब इस बेहतरीन मूवी सीरीज का साउथ कोरिया (South Korea) में रीमेक बनाया जाएगा। ये किसी इंडियन फिल्म के लिए काफी सम्मान की बात है।
'दृश्यम' फिल्म के कोरिया रीमेक और एंथोलॉजी स्टूडियो के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए कुमार मंगत ने कहा, 'मैं उत्साहित हूं कि दृश्यम फ्रेंचाइजी कोरिया में बनाई जा रही है। इससे न केवल भारत के बाहर इसकी पहुंच बढ़ेगी बल्कि हिंदी सिनेमा को वैश्विक मानचित्र पर भी जगह मिलेगी। इन सभी वर्षों में, हम कोरियाई शैली से प्रेरित रहे हैं। अब उन्हें हमारी एक फिल्म में प्रेरणा मिल गई है। भारतीय फिल्म बिरादरी के लिए इससे बड़ी उपलब्धि क्या हो सकती है।'
इस मौके पर जे चोई ने भी एक्साइटेड होते हुए कहा कि, 'हम कोरियाई सिनेमा की ओरिजनल्टी को बरकरार रखते हुए एक व्यापक रूप से सफल हिंदी फिल्म का रीमेक बनाने पर काफी रोमांचित हैं। कोरिया और भारत के बीच पहले प्रमुख को-प्रोड्यूस के रूप में इस रीमेक की ज्यादा इम्पॉर्टेन्स है। हमारी साझेदारी के जरिए से हम इंडियन और कोरियाई दोनों सिनेमा के बेस्ट को पर्दे पर उतारने और एक मीनिंगफुल रीमेक बनाने में एवेल होंगे जो कि मूल फिल्म की ही तरह शानदार रहे।'
गौरतलब है कि अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम' के पहले पार्ट को निशिकान्त कामत ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में तब्बू भी अहम भूमिका में थीं। फिल्म की कहानी 'विजय सलगांवकर' यानी अजय देवगन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी बेटी से एक क्राइम हो जाता है। अपनी बेटी को पुलिस से बचाने के चक्कर में वह ऐसा कुछ करता है, जो उसकी पूरी जिंदगी को बदल देता है। वो अपनी फैमिली को बचाने के लिए जहां तक हो सकता है, वहां तक चला जाता है।
Updated on:
22 May 2023 02:55 pm
Published on:
22 May 2023 09:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
