4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन ने किया नई फिल्म का ऐलान, लीड रोल में इलियाना डिक्रूज को रिप्लेस कर वाणी कपूर ने बनाई जगह

अजय देवगन ने अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंट कर दिया है। जो की 2018 में हिट हुई फिल्म रेड का सीक्वल है। हालांकि, रेड 2 में वाणी कपूर लीड रोल में नजर आएंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Jan 09, 2024

raid_2_movie.jpg

अजय देवगन की 2018 में आई फिल्म रेड ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था, फिल्म ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था बल्कि लोगों ने इसकी काफी तारीफ भी की थी। फिल्म में अजय ने अपनी एक्टिंग से सभी को चौंका दिया और इलियाना डिक्रूज के साथ उनकी केमिस्ट्री की भी तारीफ हुई। अब एक्टर ने रेड के सीक्वल की घोषणा कर दी है, जिसका नाम रेड 2 है। हालांकि, सीक्वल में इलियाना को रिप्लेस कर दिया गया है। बेफिक्रे एक्टर वाणी कपूर 'रेड 2' में अजय के साथ रोमांस करती नजर आएंगी।

अजय देवगन ने किया ऑफिशियल अनाउंसमेंट
एक्टर अजय देवगन ने लिखा, "नया मामला, नई शुरुआत! रेड2 आज शुरू हो गई, और सेट पर ऊर्जा किसी बिजली से कम नहीं थी। महूरत शॉट की शोभा बढ़ाने के लिए धन्यवाद रवि तेजा। 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में मिलते है।"



वाणी ने शेयर किया पोस्ट

वाणी ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "रेड-जल्द ही बड़े पर्दे पर! बहुत आभारी हूं। 15 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में मिलते हैं। कल अजय ने भी फिल्म के मुहूर्त से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह रवि तेजा के बगल में खड़े नजर आ रहे थे।

फिल्म की यहां होगी शूटिंग
'रेड 2' की पूरी शूटिंग भारत में होने वाली है। ये शहर मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान बताए गए हैं। फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म को भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।


यह भी पढ़ें: KGF स्टार यश के बर्थडे पर हुआ भयंकर हादसा, एक्टर ने मृतकों के परिवार से की मुलाकात; कही ये बड़ी बात