21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ajay Devgn नहीं बनना चाहते अपने पिता जैसे पापा, बोले- मेरा बचपन बहुत…

Ajay Devgan Movie: अजय देवगन अपने पिता जैसे पापा कभी नहीं बनना चाहते। इसके पीछे उन्होंने काफी बड़ी वजह बताई है।

2 min read
Google source verification
ajay_devgan_does_not_want_to_become_like_his_father_said_my_childhood_was_very.jpg

अजय देवगन नहीं बनना चाहते अपने पिता जैसे पापा

Ajay Devganअजय देवगन बॉलीवुड के सिंघम माने जाते हैं उनका दमदार लुक उनके फैंस को काफी पसंद है वह एक्टर होने के साथ ही काफी अच्छे पिता भी हैं। उनके और एक्ट्रेस काजोल के 2 बच्चे हैं एक बेटा और बेटी। वह कभी अपना पिता के जैसे पापा नहीं बनना चाहते उन्होंने इंटरव्यू में ये खुलासा किया था आईये जानते हैं आखिर ऐसा क्यों कहा था एक्टर ने...

अजय देवगन नहीं बनना चाहते अपने पिता जैसे पापा
बता दें, अजय देवगन को लेकर हमेशा ये चर्चा रही है कि वह एक मैच्‍योर और पोजेसिव डैड हैं एक इंटरव्‍यू में अजय ने बताया था कि अब बच्‍चों के साथ स्ट्रिक्‍ट रहने का टाइम नहीं है और अब वो समय जा चुका है जब पैरेंट्स को अपने बच्‍चों के साथ स्ट्रिक्‍ट रहना पड़ता है और वो खुद इस बात को काफी अच्छे से समझते हैं और कोशिश करते हैं कि वो अपने बच्‍चों के साथ ज्‍यादा सख्‍ती से पेश न आएं।

मेरे पिता थे काफी सख्त-अजय देवगन
अजय ने यह भी खुलासा किया कि उनके खुद के पिता वीरू देवगन उनके लिए काफी सख्‍त थे और उन्‍हें बचपन में काफी डांट भी पड़ती थी। उनके अनुसार बच्‍चों को पालने का यही तरीका था लेकिन अब यह तरीका पुराना हो चुका है और अब मां-बाप को बच्‍चों के साथ सख्‍ती से पेश नहीं आना चाहिए वरना बात बिगड़ भी सकती है। आपको अपने बच्‍चों के लिए प्रोटेक्टिव तो होना पड़ेगा लेकिन इसके साथ ही आपको उनसे दोस्‍ती भी करनी पड़ेगी।

अजय का कहना है कि एक पिता के रूप में वो अपने बच्‍चों से खुलकर बात करते हैं और उन्‍होंने और उनकी पत्‍नी काजोल ने बच्‍चों को सही और गलत के बीच फर्क बताया है और उन्‍हें गलतियां करने का मौका भी दिया है ताकि वो खुद अपनी गलतियों से सीख सकें

यह भी पढ़ें: Ajay Devgn को ‘रेड 2’ में विलेन बन टक्कर देगा ये सुपरस्टार, कॉमेडी का है किंग