20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन पर टूटा दुखों का पहाड़, पिता वीरु देवगन का हुआ निधन

रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनकी मौत हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
ajay-devgan-father-veeru-devgan-passed-away

ajay-devgan-father-veeru-devgan-passed-away

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ( Ajay Devgn ) के पिता और इंडस्ट्री के फेमस एक्शन डॉयरेक्टर वीरु देवगन ( Veeru Devgn ) का आज निधन हो गया। कुछ सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली। मीडिया रिपोर्ट्स में मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है।

एक्टर के पिता लंबे समय से बीमार चल रहे थे जिसके चलते उन्हें मुंबई के सांताक्रुज हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था। बताया जा रहा है कि पिता की खराब तबियत के चलते ही अजय देवगन ने हालिया रिलीज फिल्म 'दे दे प्यार दे' ( De De Pyaar De ) का प्रमोशनल इवेंट भी कैंसिल कर दिया था।

बता दें, वीरु देवगन को इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्टर के तौर पर काफी फेमस हैं। उन्होंने 'फूल और कांटे', 'हिम्मतवाला', 'प्रेम रोग', 'क्रांति', 'दो और दो पांच' जैसी शानदार फिल्मों एक्शन सीन कोरियोग्राफ किए थे। वहीं बतौर एक्टर उन्होंने 'क्रांति', 'सौरभ' और 'सिंहासन' जैसी फिल्मों में काम किया।

चुनाव जीतते ही बॉलीवुड एक्टर ने रखी पीएम मोदी के सामने ये 3 डिमांड, पूरी कर दी तो बन जाएंगे 'हीरो'