25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘रेड 2’ की सफलता के बीच Eid पर रिलीज होगी अजय देवगन की ये फिल्म, लगेगा कॉमेडी का तड़का

Dhamaal 4 Release Date: मल्टीस्टारर फिल्म 'धमाल 4' ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 16, 2025

Dhamaal 4 Release Date

Dhamaal 4 Release Date

Eid 2026 Movie Release: अजय देवगन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'रेड 2' को लेकर खूब चर्चा में हैं। 1 मई को रिलीज हुई यह फिल्म पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इसी बीच उनकी एक और सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'धमाल' की चौथी किस्त ने भी सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं।

बताया जा रहा है कि 'धमाल 4' की शूटिंग जोरों पर है और फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब इस फिल्म को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है।

अगले साल ईद पर रिलीज होगी फिल्म

दरअसल, 'धमाल 4' को अगले साल ईद के खास मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इसकी पुष्टि निर्माताओं ने की। टी-सीरीज ने अपने एक्स पोस्ट पर स्टारकास्ट की एक फोटो शेयर की, जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, अंजलि आनंद समेत कई स्टार कलाकार नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ''हंसने के लिए तैयार हो जाइए। 'धमाल 4' अगले साल ईद पर सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी। पागलपन देखना न भूलें।''

पिछले महीने अजय देवगन ने फिल्म के बारे में फैंस के साथ एक अपडेट साझा किया था और 'धमाल 4' के पहले शेड्यूल के पूरा होने की घोषणा की थी। उन्होंने अरशद वारसी, जावेद जाफ़री, अंजलि आनंद, संजय मिश्रा और संजीदा शेख के साथ कुछ तस्वीरें साझा की और लिखा, ''पागलपन वापस आ गया है! 'धमाल 4' की धमाकेदार शुरुआत, पहला शेड्यूल पूरा, मुंबई का शेड्यूल शुरू! हंसी का दंगल शुरू हो गया।''

'धमाल' से फ्रेंचाइज की शुरुआत

7 सितंबर 2007 को रिलीज हुई 'धमाल' से फ्रेंचाइज की शुरुआत हुई थी। इस फिल्म के दो सीक्वल बने 'डबल धमाल', जिसमें कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत की एंट्री हुई थी, और 'टोटल धमाल', जो 2019 में रिलीज हुई। इसमें नए कलाकारों के तौर पर अनिल कपूर, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित शामिल हुए।

'धमाल 4' का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और इसका निर्माण अजय देवगन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक ठाकेरिया, इंद्र कुमार, आनंद पंडित और कुमार मंगत पाठक ने किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो अजय के पास 'धमाल 4' के अलावा 'मां', 'सन ऑफ सरदार 2' है। 'दे दे प्यार दे 2' इस साल सितंबर में रिलीज हो सकती है। इसमें अजय और रकुल प्रीत सिंह के साथ आर माधवन भी नजर आएंगे। इसके अलावा, उनके पास फिल्म 'रेंजर' भी है।