
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'मैदान(Maidaan)’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पहले इस फिल्म का टीजर पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें किसी का चेहरा नहीं दिखाया गया था और खिलाड़ी फुटबॉल लिए कीचड़ में खड़े नजर आए थे। अब इस फिल्म से दो और पोस्टर्स को रिलीज किया गया है। दोनों ही पोस्टर्स में अजय देवगन दिखाए दे रहे हैं। कैप्शन में कुछ लाइन्स लिखी गई हैं।
View this post on InstagramA post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on
पहले पोस्टर में अजय देवगन (Ajay Devgan) और साथ ही में कोच के सामने हाथ में फुटबॉल लिए खड़े हुए खिलाड़ी। इस पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है- 'ये कहानी है इंडियन फुटबॉल के गॉल्डन फेस की और उसके सबसे बड़े और सक्सेसफुल कोच की।' इसके बाद एक और पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें अजय देवगन हाथ में छाता और ऑफिस बैग लिए फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने कैप्शन में लिखा है- 'बदलाव लाने के लिए एक अकेला भी काफी होता है।'
View this post on InstagramA post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on
आपको बता दें कि फिल्म 'मैदान' फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की बायोपिक है। इस फिल्म को अमित रविंद्रनाथ शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं और बोनी कपूर इसके प्रोड्यूसर हैं। 'मैदान' फिल्म जी स्टूडियोज के बैनर तले बन रही है। फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि यह फिल्म 27 नंवबर 2020 को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है।
View this post on InstagramA post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on
Updated on:
30 Jan 2020 12:25 pm
Published on:
30 Jan 2020 12:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
