
15 अगस्त को होगी 'सिंघम अगेन' और 'पुष्पा 2' की भिड़ंत
Pushpa 2 vs Singham 3: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा 2' की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है। अल्लू अर्जुन की फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसी दिन अगले साल 15 अगस्त को थिएटर्स में अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी रिलीज होने वाली है। लेकिन रोहित शेट्टी और उनकी टीम नहीं चाहती कि बॉक्स ऑफिस पर 'पुष्पा 2' और ‘सिंघम अगेन’ की टक्कर हो।
दोनों फिल्में एक ही तारीख को हो रही है रिलीज
फिल्म से जुड़े करीबी सोर्स का कहना है कि पुष्पा 2 और सिंघम का सीक्वल दोनों में ही ब्लॉकबस्टर साबित होने का दम रखती है। अगर अल्लू अर्जुन की तरफ से एक फोन आ जाता तो ऐसी दिक्कत नहीं आती। मेकर्स के लिए टेंशन की बात ये है कि दोनों फिल्में एक ही तारीख यानी 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। क्योंकि उस दिन बड़ा हॉलीडे है।
जिस दिन फिल्म रिलीज हो रही है उस दिन गुरुवार पड़ रहा है तो वीकेंड के करीब भी। ऐसे में मेकर्स इस डेट को गवाना नहीं चाहते हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। अल्लू अर्जुन ने पुष्पा 2 बाद में अनाउंस की। अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो अजय देवगन ऐंड कंपनी इस बात से थोड़ा नाखुश है।
अजय ईगो के चलते नहीं करेंगे नुकसान
फिल्म से जुड़े सोर्स ने बताया, “न तो रोहित शेट्टी और न ही अजय देवगन इतने ईगो वाले हैं कि डेट न बदलें जबकि फिल्म का बिजनस प्रभावित हो सकता है। बेशक वे लोग अल्लू अर्जुन के फैसले से नाराज थे, क्योंकि अल्लू अर्जुन ने बिना सूचना दिए ऐसा कर दिया है। जबकि एक ऐसी फिल्म की डेट अनाउंस हो चुकी थी जो ब्लॉकबस्टर हो सकती है। लेकिन ये लोग पु्ष्पा की राह का रोड़ा नहीं बनना चाहते।”
पुष्पा को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते अजय
सोर्स ने बताया, “पुष्पा और सिंघम दोनों हिंदी ब्लॉकबस्टर हो सकती हैं। उनके सेम डेट पर आने का कोई सेंस नहीं बनता। अजय और रोहित ने साथ मिलकर डेट आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अजय और रोहित को लगता है कि पुष्पा को हॉलीडे की जरूरत है लेकिन सिंघम इतना बड़ा ब्रैंड है कि यह बिना किसी हॉलीडे के भी रिकॉर्ड तोड़ेगा। वे लोग पुष्पा के बिजनस को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते साथ ही नुकसान झेलना भी।
सोर्स ने यह भी कहा, “अगर अल्लू अर्जुन अजय देवगन को फोन कर लेते तो यह नौबत न आती। इंडस्ट्री के लोगों को एकजुट रहना चाहिए। अजय और रोहित इस 'डर्टी गेम' में नहीं पड़ना चाहते।” 11 सितंबर को ‘पुष्पा 2’ के मेकर्स ने फैंस का इंतजार खत्म करते हुए फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी थी।”
Published on:
12 Sept 2023 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
