21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काजोल की वजह से चुप रहते हैं अजय देवगन, परेशान हैं पत्नी की इस आदत से

अजय देवगन और काजोल फिल्म 'तानजी:द अनसंग वॉरियर में नजर आएंगे।

2 min read
Google source verification
Ajay devgan and Kajol

Ajay devgan and Kajol

'द कपिल शर्मा शो' का आगामी वीकेंड प्यार, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर रहने वाला है। इसमें अजय देवगन और काजोल अपनी आगामी अपनी फिल्म 'तानजी:द अनसंग वॉरियर का प्रमोशन करते नजर आएंगे। इस दौरान कपल कुछ मजेदार किस्से भी शेयर करते दिखेंगे। शो में कपिल ने अजय से पूछा कि कहीं आपका स्वभाव इसलिए तो शांत नहीं है, क्योंकि काजोल बहुत बातें करती हैं। इस पर एक्टर ने जवाब दिया,'हां, यह सच है, उन्हें मेरे बदले में बोलने की आदत है।'

साथ ही कपिल ने उनसे पूछा कि ऐसी अफवाह है कि जब किसी फिल्म में काजोल के गिरने वाला दृश्य होता है तो वह फिल्म हिट हो जाती है। क्या इसीलिए अजय ने ऐसे कुछ दृश्य अपनी फिल्म 'तानाजी' में दिखाने की कोशिश की है। यह सुनकर अजय बोले, 'उसे सचमुच में गिरते हुए दिखाने से घर पर मेरा काम डबल हो जाएगा (हंसते हुए)।' हालांकि काजोल ने सहमति जताते हुए कहा-इस बात में कुछ सच्चाई जरूर है, क्योंकि मेरी अधिकांश फिल्मों में मेरे गिरने वाले दृश्य हैं।

इसके बाद कपिल ने अजय से एक और अजीब सा सवाल पूछ लिया कि अजय और काजोल जब किसी दूसरे की फिल्म में काम करते हैं तो क्या उनकी अलग-अलग वैनिटी वैन होती है, लेकिन जब दोनों जब होम प्रोडक्शन में काम करते हैं तो केवल एक ही वैनिटी का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं। इस पर अजय का जवाब था,"नहीं, यदि मेरा प्रोडक्शन होता है तो हमारी वैनिटी वैन ही नहीं होती है!"