
नई दिल्ली। काजोल और अजय देवगन की बेटी (Kajol And Ajay Devgn Daughter) न्यसा देवगन अब 17 साल की हो चुकी है। और अगले पड़ाव को पार करने के लिए वो पूरी तरह से तैयार है बैसे तो न्यसा सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली स्टार किड्स में से एक है । उनकी हर तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती है।
न्यसा ने 20 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। लेकिन लॉकडाउन के चलते उसे साधारण तरीके से ही मनाया गया।
काजोल ने उनके जन्मदिन पर कुछ तस्वीरे शेयर की है। जिनसे न्यसा के बचपन की यादें भी जुड़ी है। इसके अलावा काजोल ने एक वीडियो शेयर कर न्यसा को बर्थडे विश करते हुए लिखा- 'लगभग बड़ी हो ही गई तुम, पूरे 17 और सभी मेरे दिल के पास। दुनिया की सबसे खूबसूरत परी हो, तुम को हैप्पी बर्थडे'।
काजोल ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उनकी बेटी न्यसा उन्हें इंस्टाग्राम पोस्ट्स को बेहतर बनाने के टिप्स देती रहती हैं। और हर चीजों से उन्हें अवगत कराती है।
वहीं न्यासा भी मानती है कि उनकी मां काजोल को सोशल मीडिया पर अपडेट रहने की जरूरत है। और उन्हें अपने पोस्ट्स को बेहतर फीचर्स, फिल्टर्स, कैप्शंस देना चाहिए।
न्यसा, अजय देवगन के काफ़ी क़रीब
न्यसा की शुरूआती पढ़ाई धीरूभाई अम्बानी स्कूल से हुई है। और इन दिनों वो न्यसा सिंगापुर में यूनाइटेड कॉलेज ऑफ़ साउथईस्ट एशिया में पढ़ रही हैं। न्यसा को ट्रैवलिंग का काफ़ी शौक़ है और कॉमेडी फ़िल्में पसंद हैं। न्यसा, अजय देवगन के काफ़ी क़रीब हैं और अजय भी न्यसा के लिए डोटिंग डैड हैं। जब न्यसा छोटी थीं, तब अजय देवगन उनके साथ टीवी पर टॉम एंड जैरी शो देखा करते थे।
Updated on:
21 Apr 2020 09:11 am
Published on:
21 Apr 2020 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
